फसल में पानी देने के लिए डीपबोर पर कार्य कर रहा मृतक युवक
नदबई क्षेत्र के गांव छतरपुर में सोमवार सुबह डीपबोर पर कार्य करने दौरान विद्युत करण्ट से अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने जांच पडताल कर शव को कब्जे में लिया। बाद में पुलिस ने नदबई चिकित्सालय में अधेड़ के शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस सूत्रों के अनुसार रामसरन सिंह पुत्र नवल सिंह, अपनी फसल में पानी देने के लिए डीपबोर पर कार्य कर रहा। इसी दौरान अचानक विद्युत करण्ट की चपेट से अचेत हो गया। परिजनों ने अधेड़ को चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच पडताल करते हुए नदबई चिकित्सालय में अधेड़ के शव का पोस्टमार्टम कराया।