एमआईएफ ने की भीलवाड़ा के औद्योगिक विकास में आ रही मुख्य समस्याओ पर चर्चा

Support us By Sharing

भीलवाड़ा उद्योग में बिजली कटौती, स्किल्ड मजदूर की कमी बड़ी समस्या: उद्योगपति मदन गोपाल कालरा

भीलवाड़ा। मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन के भीलवाड़ा चेप्टर ने शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ साथ टॉक शो आयोजित कर भीलवाड़ा के औद्योगिक विकास की मुख्य समस्याओ पर चर्चा की और सभी के सुझाव भी जाने। भीलवाड़ा चेप्टर के फाउंडर अध्यक्ष सीए नवीन वागरेचा ने बताया कि पुर रोड स्थित ओम टावर में आयोजित टॉक शो में मध्यम एवं लघु व्यापारियों एवं उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया। टॉक शो में व्यवसायी विनोद जैन ने कहा कि राज्य में बिजली की दर अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा है इसलिए यहां के उद्योपति अन्य राज्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसके लिए यहां के जनप्रतिनिधियों को पहल कर इसका निराकरण कराना चाहिए। उद्योगपति मदन गोपाल कालरा ने कहा कि बिजली कटौती भी यहां एक मुख्य समस्या है। इसके कारण उत्पादन लागत दूसरे शहरों के मुकाबले ज्यादा आती है। भीलवाड़ा उद्योग में स्किल्ड मजदूर की कमी भी बड़ी समस्या है, बाहर से बुलाने कर लागत पर असर पड़ता है। अनूप बागड़ोदिया ने कहा कि बिजली में वन नेशन वन रेट के तहत सभी राज्यों में बिजली दर एक ही होनी चाहिए। आवागमन के साधनों में रेल सेवा में विस्तार, हवाई सेवा की शुरुआत की दिशा में बढ़ना चाहिए। टॉक शो में व्यापारी राजेश सोमानी ने कहा कि भीलवाड़ा में विश्व स्तरीय ट्रेड आयोजित हो तो यहां के उद्योगों को बड़ा बाजार मिलेगा। सीए दिलीप गोयल ने कहा कि यहां की स्कीम्स और अन्य राज्यों की स्कीम्स एक समान होनी चाहिए। जिससे कोई भी किसी भी राज्य सरकार की स्कीम के तहत अपने उद्योग को सब्सिडी यानी छूट को आसानी से ले सके। राजेश पाटनी ने कहा कि यहां के उद्योगपतियों में बहुत क्षमता है उस क्षमता का लाभ उठाते हुए शहर का विकास उसी तर्ज पर होना चाहिए। सेवानिवृत्त बैंकर रामकुमार जागेटिया ने कहा कि टेक्सटाइल और रेडीमेड व्यवसाय के लिए उच्च तकनीकी ट्रेनिंग सेंटर होना आवश्यक है। कार्यक्रम में केएल गलहोत्रा ने कहा कि जो सुविधा मध्यप्रदेश और गुजरात के शहरों में सरकार द्वारा दी जाती है वह सुविधा भीलवाड़ा में भी देने की आवश्यकता है। सीए नवीन वागरेचा ने शहर में यातायात की समस्या को दूर किए जाने एवं ओवरब्रिज के निर्माण की आवश्यकता जताई। टॉक शो को मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन के संस्थापक महासचिव सीए विजय गर्ग (जयपुर) ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!