कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प की भरी हुंकार
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का प्रवास कार्यक्रम कार्यकर्ताओं से हुए रूबरू
गंगापुर सिटी/ पंकज शर्मा/ 25 अगस्त 2023/ भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल विधिवत रूप से बजा दिया गया है इसी के अंतर्गत गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र सहित पूर्वी राजस्थान के प्रवास पर रहे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य एवं टोंक -सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया,करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया,पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर,सभापति शिवरतन अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य सहित भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित की अध्यक्षता में जयपुर बाईपास स्थित निजी रिसोर्ट में गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों तलावड़ा,वजीरपुर,गंगापुर ग्रामीण,गंगापुर शहर के पदाधिकारियों, समस्त कार्यकर्ताओं की संयुक्त आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक का शुभारंभ भारत माता ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रपट पर दीप प्रज्वलन कर किया गया भाजपा विधानसभा मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा ने बताया कि उक्त बैठक के दौरान मुख्य अतिथि केन्दीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा प्रदेश कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की युवा विरोधी,महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ हुई अनेकों रेप एवं बलात्कार की घटनाओं से राज्य के अग्रणी स्तर पर आने,अपराधिक घटनाओं के मामले में प्रदेश का अग्रणी पायदान पर आना इसके साथ-साथ स्थानीय विधायक रामकेश मीणा की स्थानीय जनता के साथ दुर्भावनापूर्ण कार्यशैली सहित प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवालिया निशान उठाते हुए उक्त आवश्यक बैठक के दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को आगामी समय में युवाओं,महिलाओं एवं आमजन के आगामी भविष्य में सुखद एवं कुशल जीवन के विश्वास के वायदे को जनता से करने का आव्हान किया गया साथ ही उनके द्वारा”सबका साथ,सबका विकास ,सबका विश्वास”के नारे का दौहरान करते हुए कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया गया और कहा गया निश्चित रूप से आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में पूर्वी राजस्थान सहित सम्पूर्ण राजस्थान में चहूंओर कमल खिलेगा और भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी इस अवसर पर टोंक सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया,पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर द्वारा भी सभी कार्यकर्ताओं से आगामी समय में संकल्पबद्ध होकर आमजन को प्रदेश कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराते हुए भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं के मामले में जागरुक करते हुए अधिकतम समर्थन जुटाने हेतु कमर कसने का आव्हान किया गया विधानसभा मीडिया प्रमुख शर्मा ने बताया कि उक्त चारों मंडलों की संयुक्त बैठक के दौरान सभी मंडलों के वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारीगण एवं सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.