बाबा श्याम के मंदिर पर निर्जला एकादशी पर श्रद्धालुओं को मिल्क रोज पिलाया


 गंगापुर सिटी |मंगलवार निर्जला एकादशी पर कुशालगढ़ वाले बाबा श्याम मंदिर पर मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति की ओर से बाबा श्याम के दर्शनार्थी श्रद्धालुओं को मिल्क रोज वितरण किया शाम 4:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत हुई समिति के अध्यक्ष देवी चरण गर्ग ने बताया कि समिति समय-समय पर ऐसे धार्मिक आयोजन कर रही है धार्मिक पदयात्राओं का स्वागत पदयात्रा करना माता रानी की मासिक पदयात्रा का आयोजन प्रतिमाह चल रहा है एवं इंदरगढ़ दरबार जिला बूंदी में श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला का निर्माण चल रहा है बाबा श्याम के मंदिर पर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को मिल्क रोज वितरण किया गया इस मौके पर राम अवतार महोली वेद प्रकाश मंगल कैलाश चंद अशोक शर्मा आदर्श शर्मा अखराम गुर्जर बबली फोटोग्राफर गौरव मंगल अमित हैप्पी योगेश गर्ग गर्व कालरा सहित श्याम मंदिर समिति श्याम मित्र मंडल के सदस्य गण उपस्थित थे


यह भी पढ़ें :  केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किए देव तपोभूमि के दर्शन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now