गंगापुर सिटी|गंगापुर सिटी में गौ भक्त अधिवेशन मनाया गया जिसके साथ 61 किलो गुड़ का वितरण बेसहारा गोवंशों के लिए किया गया हर वर्ष की भांति लगातार चार वर्ष से मिल्की क्लासेस उदयपुर गंगापुर सिटी में वह शहर गोविंदसों के लिए गुड का वितरण किया जाता है लोक सेवा समिति के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा की उपस्थिति में सभी को भक्तों ने गौ माता का पूजन एवं आरती करके समस्त नगर में शहर घूम रहे गोवंश को गुड़ खिलाकर गौ सेवा की सेवा सेवा समिति अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को अपने स्तर से गौ सेवा करनी चाहिए गौ माता हमारे हिंदू संस्कृति की आधारशिला है गौ सेवा सर्वोपरि सेवा है गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा मिले इसके लिए समस्त हिंदू जाति को अधिक से अधिक प्रयास करके आने वाली सरकार को अवगत करा कर गौ हत्या प्रतिबंध लगवाने एवं उनका प्रतिबंध लगवाने और गौ हत्या पर सख्त से सख्त कानून के लिए सरकार से मांग करनी चाहिए एवं गौ माता को राष्ट्रपिता का चर्चा दिलवाने में सभी का सहयोग होना चाहिए जय गौ माता की कार्यक्रम के उपस्थित लोगों में सेवा समिति अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा मिल्की क्लासेस के डायरेक्टर गजेंद्र शर्मा योगेंद्र शर्मा मनसुख अग्रवाल कृष्ण कुमार शर्मा मोहित वैष्णव रतन कुमार मीणा राधेश्याम गुर्जर मुनेश मीना रामकेश माली राकेश मीणा रामावतार गुप्ता दर्जनों गौ सेवक उपस्थित रहे

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।