मीमांसा कौशिक ने अमेरिका में बसर शहर की नार्थ इसत्न यूनिवर्सिटी से डेटा एनालिस्टिक मैं मास्टर डिग्री प्राप्त करने पर सम्मान किया


बांसवाड़ा|विश्व हिन्दू परिषद की मात्र शक्ति और दुर्गावाहिनी की बहनों द्वारा आज रातितलाई निवासी अजीत कौशिक सुनीता कौशिक की सुपुत्री मीमांसा कौशिक 12 तक की शिक्षा सेंट पॉल स्कूल से पूरी करके फिर बिकॉम आनर्स निर्माण यूनिवर्सिटी अहमदाबादसे की उसके बाद बड़ौदा मै यूरोप की कम्पनी नीलसन लिमिटेड ढाई साल जब किया और अमेरिका में बसर शहर की नार्थ इसत्न यूनिवर्सिटी से डेटा एनालिस्टिक मैं मास्टर डिग्री किया। शहर की ऐसी बेटियों को हमेशा सम्मान देना चाहिए मैं इसे माता-पिता को बधाई देना चाहती हूं की ऐसी बेटियों को और आगे बढ़े और मैं सभी बहनों से भी कहना चाहती हूं ऐसी बेटियों को आगे प्रोत्साहित करे विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति की और दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा आज ऐसी बेटी का सम्मान किया गया जिसमें मातृशक्ति की विभागीय सत्संग प्रमुख मिथिलेश जी कौशिक जिला बाल संस्कार प्रमुख साधना देवड़ा जिला सत्संग प्रमुख भारतीय शर्मा नगर सत्संग व्यवस्था प्रमुख उषा परमार मंजू शुक्ला प्रतिभा जैन चंदा सिंह सभी मातृशक्ति उपस्थिति रही।


यह भी पढ़ें :  राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) जिला गंगापुर सिटी का गंगापुर-हिण्डौन मार्ग के विद्यालयों में सदस्यता अभियान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now