अवैध खननकर्ताओं पर कसा खनिज विभाग का शिकंजा

Support us By Sharing

देर रात खनन अधिकारी की कार्रवाई

डीग 17 अक्टूबर| खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ जिले में निरंतर कार्रवाई की जा रही है जिसके कारण अवैध खनन करने वालों के बीच भय का माहौल बना हुआ है। ऐसी ही एक कार्रवाई दिनांक 15 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह 3 बजे खनिज विभाग के खनि अभियंता खेतन प्रकाश के नेतृत्व में की गई। रात में तहसील पहाडी के नांगल क्षेत्र में दबिश देकर अवैध खनन में लिप्त 1 पोकलेन मशीन व 1 ड्रिलिंग मशीन को जब्त कर लिया गया। मौके पर किये गये अवैध खनन के संबंध में नियमानुसार मौका पंचनामा बनाया जाकर अवैध खनन कर्ताओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि नांगल क्षेत्र अवैध खनन की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र है। खनिज विभाग द्वारा क्षेत्र में अवेध खनन/निर्गमन/भण्डारण की प्रभावी रोकथाम के लिए क्षेत्र में चैकपोस्ट स्थापित कर तकनीकी कार्मिक मय बाॅर्डर होमगार्डस तैनात किये हुये है। खनि अभियंता खेतन प्रकाश ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र में अवैध खनन पूर्णतया बन्द है। मौके से प्राप्त जानकारी अनुसार अवैध
खननकर्ताओं द्वारा चोरी छिपे ताजा अवैध खनन कार्य शुरू करते ही विभाग द्वारा उक्तानुसार कार्य वाही करते हुए 1 पोकलेन मशीन व 1 ड्रिलिंग मशीन को जब्त किया है, जिसके अवैध खननकर्ताओं में हड़कम्प मचा हुआ है। कार्रवाई के दौरान तकनीकी कार्मिक रजनीष, रघुवीर, वीरेंद्र एवं कीर्ति मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन – अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते


Support us By Sharing