किले की दीवारों को किया जा रहा ध्वस्त
मंदिर के क्षेत्र में घुसने की फिराक में माफिया
पहाड़ों के बीच स्थित है गंगोरा में अंजनी माता का मंदिर
पहाडी-थाने के गांव गंगोरा के पहाड़ों के बीच स्थित भगवान हनुमान की माता अंजनी का मंदिर है जिसके अस्तित्व व प्राकृतिक संपदा को खनन माफिया समाप्त करने में जुटे है बड़ी बड़ी मशीनों का उपयोग कर अंजनी माता के मंदिर के आस पास क्षेत्रों के अवैध खनन कर सरकार को राजस्व चूना तो लगा ही रहे है साथ ही मंदिर को नुकसान पहुंचाने की फिराक में है,दर्जनों बार वहां के सेवक द्वारा जिला व स्थानीय प्रशासन,खनिज विभाग के अधिकारियों को शिकायत दी,पर्यावरण प्रेमी बाबा हरिबोल द्वारा शिकायत दी परंतु कागज फाइलों में दबाकर रख दी गई,मासिक बंधी के खेल के चलते यह हालत बन रहे जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को गहरा आघात लगा है,उक्त मंदिर के चारों तरफ किलेनुमा दीवार पुराने समय से बनी हुई है जिनको खनन माफिया अपने अवैध खनन क्षेत्र को बढ़ाने के चक्कर में मंदिर व किले के अस्तित्व को समाप्त करने में लगे हुए है,गंगोरा के पूर्व सरपंच रहमत खां ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराने वक्त में राजा गंग द्वारा गांव गंगोरा का नामकरण कर अंजनी मंदिर का निर्माण कराया था यहां अभी भी मंदिर व किले के अस्तित्व देखें जा सकते है ,देवस्थान विभाग की अनदेखी के चलते यहां विकास नहीं हो सका जो भी मंदिर का विकास हुआ है या धरोहर को बचाए रखा है वो या तो मंदिर कमेटी,श्रद्धालुओं सहित बाबा हरीबोल का सहयोग रहा है।
इनका कहना है
उक्त प्रकरण मेरी जानकारी में आया है, फोटो,वीडियो भी देखे है,पहाड़ी एसडीएम को बता दिया है,
बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर से मुलाकात कर जानकारी देंगे।