प्रभारी मंत्री डॉ मंजू ने ली बजट घोषणा क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक

Support us By Sharing

शाहपुरा| सार्वजनिक निर्माण।विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग  , बाल अधिकारिता विभाग की राज्यमंत्रि तथा ज़िला प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार की अध्यक्षता में रविवार को ज़िला कलेक्ट्रेट के सभागार में बजट घोषणा 2024-25 के समयबद्ध क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान की वस्तुस्थिति की प्रगति की समीक्षा की गई|
प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने बताया कि समीक्षा बैठक का मुख्य विषय राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए नवीनत्तम बजट में जिले के लिए की गई विशिष्ट घोषणाओं की सफल एवं समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित करने हेतु तुरन्त प्रभाव से तैयारी करते हुए सभी को जागरूक करना है| जिससे इनको आसानी से चरणबद्ध रूप से निर्धारित समय में जमीनी स्तर पर पूर्ण किया जा सके| उन्होंने जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के समयबद्ध कियान्वयन के संबंध में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने बजट घोषणाओं की क्रियान्विती सुनिश्चित करने के लिए भूमि चिन्हित कर भूमि आवंटन करने, शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर भेजने के दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सांसद श्री दामोदर अग्रवाल ने कहा कि जिले के लिए स्पेसिफिक
बजट घोषणाओ के साथ बाकी अन्य लगभग 20-25 ऐसी बजट घोषणाएँ है जो राज्य के सभी जिलों के लिए हैं और जिनमें शाहपुरा भी सम्मिलित है| इनके प्रभावी क्रियान्वयन एवं  मॉनिटरिंग को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबन्धित अधिकारियों को प्रदान किए गए|
बैठक में जिले में संचालित वृक्षारोपण महाअभियान की प्रगति की समीक्षा की गई| साथ ही संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वृक्षारोपण के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए और न ही किसी भी प्रकार का विलम्ब होना चाहिए| जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, विभिन्न संस्थाओं जैसे नगर परिषद, पंचायती राज, आदि के हितधारकों सहित आमजन को इस मुहिम से जोड़ते हुए इस महाभियान को सफल बनाएँ| यह खुशी की बात है कि अभी तक लगभग 8 लाख पेड़ जिले में लगवाए जा चूकें हैं और नियमित रूप से अधिक से अधिक वृक्ष लगवाए जा रहें हैं|
बैठक के दौरान
शाहपुरा विधायक श्री लालाराम बैरवा , जहाजपुर विधायक श्री गोपीचंद मीणा
ज़िला प्रभारी सचिव श्री जितेंद्र कुमार सोनी , ज़िला कलेक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत , अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर श्री सुनील पुनिया , पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कांवत , उपवन संरक्षक गौरव गर्ग , नगर परिषद चेयरमैन श्री रघुनन्दन सोनी , भाजपा ज़िला अध्यक्ष श्री प्रशांत मेवाडा सहित सभी ज़िला स्तरीय अधिकारिगण मोजूद रहे |
समीक्षा बैठक के पश्चात प्रभारी मंत्री डॉ मंजू , सांसद श्री अग्रवाल , शाहपुरा विधायक श्री बैरवा , जहाजपुर विधायक श्री मीणा , प्रभारी मंत्री श्री जितेन्द्र कुमार , ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत , भाजपा ज़िला अध्यक्ष श्री मेवाड़ा , नगर परिषद सभापति श्री रघुनन्दन आदि ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अन्तर्गत गांधिवाटिका में पौधारोपण किया|

Support us By Sharing