प्रभारी मंत्री ऋषि तलैया पर आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में हुए सम्मिलित


प्रभारी मंत्री ऋषि तलैया पर आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में हुए सम्मिलित

प्रभारी मंत्री ने ग्राम पंचायत सचिवालय व सरोजनी नायडू अमृत वाटिका का किया निरीक्षण

प्रयागराज। मंत्री, जल शक्ति विभाग उ0प्र0/प्रभारी मंत्री, जनपद प्रयागराज स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को ग्राम पंचायत सिंगरौर उपरहार विकास खण्ड श्रृंगवेरपुर धाम स्थित श्रृंगी ऋषि स्मृति वाटिका, ऋषि तलैया पर आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। आयोजित चौपाल में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर महिलाओं के द्वारा सोहर गीत गाकर प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर चैपाल में उपस्थित लोगो को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर उनके जीवन संघर्ष, देश के प्रति त्याग व समर्पण की भावना को विस्तार से बताते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का गांव के प्रति, आपके प्रति व हर व्यक्ति के प्रति अगाध प्रेम है और वे हर व्यक्ति को सुखी देखना चाहते है। प्रधानंमत्री ने सभी विधवाओं/बुजुर्गों को पेंशन, गरीब को पक्का मकान, शौचालय, बिजली, पानी, गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, दुर्घटना बीमा, निःशुल्क आनाज, बच्चों की शिक्षा व पोषाहार, गरीब बेटियों की शादी, गर्भावस्था में महिलाओें को पोषाहार, अच्छी सड़कें आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे है। इस अवसर पर मंत्री के द्वारा पांच बच्चों का अन्न प्रासन, पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी। मंत्री के द्वारा स्मृति वाटिका परिसर में बनाये गये अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें :  महाकुम्भ में प्रतिदिन औसतन 1.44 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी


इसके पूर्व प्रभारी मंत्री ने ग्राम-अटरामपुर/नवाबगंज विकास खण्ड कौड़िहार में नवनिर्मित शहीद चन्द्रशेखर आजाद ग्राम पंचायत सचिवालय व सरोजनी नायडू अमृत वाटिका का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवालय में बनाये गये सभागार कक्ष, ग्राम प्रधान कक्ष, पंचायत सहायक कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया तथा बनाये गये ग्राम सचिवालय की प्रशंसा की। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर में ही निर्मित सरोजनी नायडू स्मृति वाटिका का भी निरीक्षण किया एवं वहां पर आम के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने वहां पर लगाये गये नीबू, आम, कनैल, अमरूद, जामुन व अन्य सजावटी पौधों को देखा। उन्होंने वहां पर उपस्थित महिलाओं से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी लेते हुए सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।मंत्री ने वहां पर उपस्थित बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी लेेते हुए उन्हें कड़ी मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल व विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर गंगापार की भाजपा अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधिगणों के साथ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्या, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  सफाई कर्मी के गैर हाजिरी व जिम्मेदारों की लापरवाही से बजबजा रही नालियां लोग हो रहे बीमारी के शिकार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now