प्रभारी मंत्री ने माघ मेला एवं महाकुम्भ की तैयारियों की किया समीक्षा

Support us By Sharing

प्रभारी मंत्री ने माघ मेला एवं महाकुम्भ की तैयारियों की किया समीक्षा

प्रयागराज। मंत्री जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को सर्किट हाउस के सभागार में माघ मेला-2024 एवं महाकुम्भ-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मंत्री ने आगामी माघ मेले के आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से सम्बंधित कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने माघ मेला-2024 को सकुशल, सुरक्षित एवं दिव्य रूप से आयोजित कराये जाने के निर्देश दिए है। कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित कर ली जाये।मंत्री ने बैठक में पीडब्लूडी, विद्युत, स्वास्थ्य, सिंचाई, जल निगम, नगर निगम, मेला प्राधिकरण सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के द्वारा माघ मेला मे कराये जाने वाले कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि माघ मेला 2024 का आयोजन प्लास्टिम मुक्त हो, इसके लिए आने वाले श्रद्धालुओं एवं साधु-संतो को भी जागरूक करें।उन्होंने मेला क्षेत्र में साइनेज को सही स्थान पर लगाये जाने के लिए कहा है, जिससे कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने बारिश के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में पानी निकासी की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है, जिससे कि पूरे मेला क्षेत्र में कहीं पर भी दलदल या जल-जमाव की स्थिति न होने पाये।मंत्री ने माघ मेला क्षेत्र में कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं को अपने कैम्प से ज्यादा दूर स्नान के लिए घाटों पर न जाना पड़े, इसके लिए अधिकतम घाट बनाये जाने के लिए कहा है। मंत्री ने माघ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित रखने के दिए निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि माघ मेला-2024 के आयोजन को महाकुम्भ 2025 की तैयारियों के रिहर्सल के रूप में ले।इस अवसर पर महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक फाफामऊ, विधायक शहर उत्तरी, विधान परिषद सदस्य के0पी0 श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा एडीजी जोन, मण्डलायुक्त, पुलिस आयुक्त, आईजी, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, पुलिस अधीक्षक मेला सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing