मंत्री नंदी ने नैनी औद्योगिक क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण


कार्यों की गुणवत्ता से नहीं किया जाएगा कोई समझौता, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

प्रयागराज। नैनी औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों के साथ संवाद के बाद मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने उद्यमियों एवं अधिकारियों के साथ नैनी औद्योगिक क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। जहां चल रहे विकास कार्यों की रफ्तार धीमी होने, नाला-नाली क्षतिग्रस्त होने, जलनिकासी और साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर न होने पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।मंत्री ने नैनी औद्योगिक क्षेत्र के गेट नंबर एक पर हो रहे गेट के निर्माण का निरीक्षण किया। निर्माण सामग्री के गुणवत्ता की जांच करते हुए कार्य में लापरवाही न करने और समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उद्यमियों ने जलनिकासी की व्यवस्था बेहतर न होने की शिकायत की। जिसकी वजह से बरसात के मौसम में जलभराव होता है। मंत्री ने मौके पर निरीक्षण किया तो कई स्थानों पर नाली बंद पाई गई। जिस पर मंत्री ने नाला-नाली की सफाई एवं मरम्मत कराते हुए जलनिकासी व्यवस्था को बरसात के पहले दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। गेट नंबर एक के पास ही वर्षों से बंद पड़ी निष्प्रयोज्य दुकानों को ध्वस्त कराने का आदेश मंत्री ने दिया। साथ ही सिंचाई विभाग को दी गई खाली भूमि को वापस लेने का भी निर्देश दिया। पार्कों की साफ-सफाई को बेहतर बनाने और सौंदर्याकरण का कार्य कराने के निर्देश भी मंत्री ने दिए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now