भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में विदेश राज्य मंत्री ने की शिरकत, फिर एक बार मोदी सरकार का आह्वान


राष्ट्र के विकास के साथ विरासत को भी संजोने का काम पीएम मोदी ने किया – मीनाक्षी लेखी

भीलवाड़ा, पेसवानी। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने राष्ट्र के विकास के साथ-साथ विरासत को भी संजोने का काम किया है। वहीं देश की सभ्यता और संस्कृति के संरक्षण का काम भी इन वर्षों में हुआ है। यह बात केंद्र सरकार में विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भाजपा द्वारा स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्षों में जो बदलाव दिखने चाहिए थे वह बदलाव केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद देखने को मिले है। 2014 से पहले देश में तरक्की का अकाल था, हर तरफ घोटाले ही घोटाले थे। उस समय देश की जनता के जो सपने पूरे नही हो सके उन्हीं सपनों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हकीकत के रूप में बुनते है, इसलिए लोग मोदी को चुनते हैं । उन्होंने कहा कि भारत अब तरक्की के रास्ते पर चल पड़ा है। आने वाले वर्षों में देश को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की मोदी की गारंटी है। वर्ष 2014 के बाद लोगों के जीवन स्तर में भी बदलाव आया है। लोगों ने बदलते भारत की तस्वीर देखी है । मातृ शक्ति को 75 वर्षों में जो अधिकार मिलने चाहिए थे वे उन्हें मोदी सरकार ने दिलाए हैं। वहीं घर घर गैस कनेक्शन, हर घर में नल से जल, आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का काम भी मोदी सरकार ने किया। देश में महिलाओं के एक लाख से ज्यादा स्वयं सेवी समूह हो गए है जिनसे लगभग 8- 9 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई है। युवाओं को रोजगार मिल रहे हैं वहीं एक लाख से ज्यादा स्टार्टअप्स के माध्यम से भी युवा प्रगति कर रहे हैं । इंफ्रास्ट्रक्चर में केंद्र सरकार का 10 लाख करोड़ से भी ज्यादा का बजट है । देश में पहले 70 से कम एयरपोर्ट थे जिनकी संख्या आज 150 से ज्यादा हो गई है। सड़क मार्गों की बात हो या रेलवे की हर क्षेत्र में विकास हो रहा है जिसका सीधा फायदा देश के उद्योग जगत को भी मिल रहा है। वही धारा 370 हटने के बाद कश्मीर का बदला हुआ चेहरा सभी के सामने आया है। सर्जिकल स्ट्राइक हो या श्री राम मंदिर की स्थापना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संकल्प शक्ति से हर कार्य को सुशासन के साथ सिद्ध किया है।

Also Read :  शहर के मुख्य बाजार में सिटी बसों के प्रवेश पर लगाई रोक

उन्होंने कहा कि देश में लगभग 11 करोड बैंक खाते थे जब की केंद्र की मोदी सरकार ने मात्र 4 महीनों में 52 करोड खाते खोल कर दिए। जनधन खाता, आधार नंबर और मोबाइल को जोड़कर फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार को कम करने का काम भी मोदी सरकार ने किया है। 75 साल के इतिहास में खेलों में इस बार सबसे ज्यादा मेडल भारत की झोली में आए हैं। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में देश बहुत आगे निकल गया है। देश में आज 46% डिजिटल पेमेंट हो रही है। इंटरनेशनल ट्रेड हो या एक्सपोर्ट हर क्षेत्र में भारत का नाम विश्व पटल पर छाया हुआ है। कोरोनाकाल की बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पर बाहरी वैक्सीन खरीदने का दबाव था लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी खुद की वैक्सीन लेकर आया और चिकित्सा के क्षेत्र में संपूर्ण विश्व में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने अंत में उपस्थित प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों को खड़े होकर संकल्प भी दिलाया और सभी से नमो ऐप डाउनलोड करने का भी आह्वान किया । इससे पूर्व प्रारंभ में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने विदेश राज्य मंत्री के प्रथम बार भीलवाड़ा आगमन पर जिला संगठन एवं समस्त जिलेवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, सांसद सुभाष बहेडिया, लोकसभा सहप्रभारी गजपाल सिंह, जिला प्रमुख बरजीदेवी भील, विधायक उदयलाल भडाणा, गोपीचंद मीणा, गोपाल खंडेलवाल, जब्बरसिंह सांखला, लादूलाल पितलिया, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, बालूराम चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा भी मंचासीन थे। प्रबुद्ध जन सम्मेलन का सफल संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी ने किया।

Also Read :  इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत लाभार्थी को वितरित किए

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री भगवतीप्रसाद जोशी, राजकुमार आंचलिया, वेदप्रकाश खटीक, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल आचार्य, छैलबिहारी जोशी, मंजू चेचाणी, शंकरलाल जाट, अविनाश जीनगर, मुकेश धाकड़, लक्ष्मणसिंह राठौड़, रतनलाल अहीर, सुखलाल गुर्जर, जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास, गोपाल तेली, अमित सारस्वत, प्रतिभा माली, अमरसिंह चौहान, राधेश्याम कुमावत, जमनालाल सेन, रेखा अजमेरा, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष पंकज मानसिंहका, मीडिया संयोजक महावीर समदानी, अध्यक्षीय प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, आईटी संयोजक अजय नौलखा, सोशल मीडिया सहसंयोजक मीनाक्षी नाथ, आकाश मालावत, मोर्चा अध्यक्ष मंजू पालीवाल, राजेश सेन, कुलदीप शर्मा, पूरण डीडवानिया, महेंद्र मीणा, इमरान कायमखानी, विधानसभा संयोजक अनिल जैन, अशोक तलाईच, मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, पियूष डाड, घनश्याम सिंघीवाल, लवकुमार जोशी, मुकेश चेचाणी, रितुशेखर शर्मा, जितेंद्र शर्मा, पियूष सोनी, पंकज प्रजापत, भरतसिंह राठौड़, नागेंद्र सिंह, इंदु बंसल, नेहा नागर, अनुराधा कंवर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं शहर के प्रबुद्धजन जिनमे सीए, सीएस, डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, व्यापारी, लेक्चरार, विभिन्न समाजों एवं एनजीओ के पदाधिकारी, खिलाड़ी, वरिष्ठ नागरिक, पेंशनर्स, पूर्व सैनिक, कलाकार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

विदेश राज्य मंत्री ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित – भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने जिले की विशिष्ट प्रतिभाओं को श्रीफल भेंट कर, दुपट्टा व शॉल पहनाकर सम्मानित किया। जिनमे पद्मश्री नामित जानकीलाल भांड, सेवानिवृत्त सेशन जज शिवकुमार व्यास, पांडेजी, सेवानिवृत्त आईएएस एन के जैन, श्रीवास्तवजी, सेवानिवृत्त आरएएस शोभालाल मूंदड़ा, अर्जुन अवार्डी सुरेंद्र कटारिया, शतरंज कोच कैलाश डाड, फड़ पेंटिंग एक्सपर्ट कल्याण जोशी, कलाकार केजी कदम, सेवानिवृत्त पीएमओ केसी पवार, अंतर्राष्ट्रीय रेसलर माया माली, स्वर्ण पदक विजेता करण पूरी, पर्यावरणविद नारायणलाल भदाला, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट पवन साहू, सेवानिवृत वन अधिकारी ललित सिंह राणावत, सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता एस एस गंभीर, लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी संचालिका टीना लोहार आदि का सम्मान किया गया ।

Also Read :  समर्थ युवा सशक्त भारत कार्यक्रम आयोजित

विदेश राज्य मंत्री ने एलईडी प्रचार रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया – विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने टाउन हॉल परिसर में ही भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत एलईडी और डिजिटल प्रचार रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया। भाजपा इन एलईडी रथों के माध्यम से मोदी सरकार की गरीब कल्याणकारी उपलब्धियां का प्रचार करेगी। इसके साथ ही रथ में सुझाव पेटी भी रखी गई है, इन सुझाव पेटी के माध्यम से बीजेपी अपने संकल्प पत्र को लेकर लोगों से सुझाव लेगी। भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में ये रथ सभी आठों विधानसभाओं में पहुंचेंगे और योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ जनता के सुझाव भी एकत्र करेंगे।

विदेश राज्य मंत्री ने किया भाजपा कार्यालय का अवलोकन – विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने लोकसभा सह प्रभारी गजपाल सिंह, जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की उपस्थिति में भाजपा जिला कार्यालय का भी अवलोकन किया और मौजूद पदाधिकारियो की एक संक्षिप्त बैठक भी ली।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now