गृह राज्यमंत्री ने जड़खोर धाम में जनसभा को किया संबोधित*

Support us By Sharing

डीग जिले में अब गौ तस्करी संभव नहीं; श्री बेढ़म बोले तस्करों की खैर नहीं

डीग, 16 सितंबर। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने गांवों के मध्य, अरावली पहाड़ियों से घिरे, भगवान श्री कृष्ण-बलराम की गायों के नित्य चरने के स्थान के परिसर में, राजस्थान के डीग जिले से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जड़खोर धाम में सोमवार को विधिवत कार्यक्रम के तहत जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डीग हरिमोहन मीना भी मौजूद रहे।

इस दौरान जड़खोर धाम में वार्षिक उत्सव एवं बाबा घनश्यामदास जी की 32 वीं पुण्यतिथि भी मनाई गई। राज्य मंत्री ने कहा कि जड़खोर धाम डीग में स्थित एक प्रसिद्ध धाम है जो अपनी सुंदर वास्तुकला और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। यह स्थान भगवान शिव को समर्पित है और यहाँ पर श्रद्धालु अपनी श्रद्धा और भक्ति को व्यक्त करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के प्राचीन मंदिर, धार्मिक स्थल और गौरव केंद्रों के संरक्षण के लिए कटिबद्ध है। राजस्थान बजट 2024-25 में भी डीग जिले के विभिन्न पर्यटक एवं सांस्कृतिक स्थल शामिल है जिनका विकास किया जाना है। आगामी समय में धार्मिक पर्यटन के बढ़ोतरी से जिले में रहने वाले नागरिकों को अनेकों रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और जिले का चौमुखी विकास संभव हो सकेगा। उन्होंने जड़खोर धाम में विधिवत पूजन अर्चना भी की ओर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने बाबा घनश्यामदास जी की 32 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि मैंने यहां काफी समय बिताया है और आज जीवन में प्राप्त सफलताओं के लिए बाबा घनश्यामदास जी का ऋणी हूं। उन्होंने बताया कि बाबा घनश्याम दास जी ने जड़खोर धाम में कड़ी तपस्या की है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में पीने का पानी नही था वहा मीठा पानी मिलने लगा। नवगठित डीग जिले को एक वर्ष से भी कम समय में विकास के पंख लग गए। सड़क निर्माण, बिजली, पानी, चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों कार्य कराए जा रहे है। उन्होंने डीग की जनता का भी आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि डीग वासियों के वजह से जिले ने अभी तक की विकास यात्रा पूरी की है।

गृह राज्य मंत्री ने कहा कि जिले में अब गौ तस्करी संभव नहीं है। गौ तस्करों के बीच पुलिस और प्रशासन का भय बढ़ गया है और यदि कोई ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश करता है तो इसके रोकथाम समेत संलिप्त आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के संबंध में भी आदेश जारी किए गए है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गौवंश के अवैध परिवहन पर सख्ती से निपट रही है। गौ तस्करी को लेकर सजा और जुर्माने का प्रावधान करके यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी कानून का उल्लंघन न कर सके। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। और इसके लिए सरकार ने प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी तय की है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!