गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने सेवर रेलवे अण्डरपास का किया शिलान्यास


कार्यक्रम की अध्यक्षता नदबई विधायक जगत सिंह ने की

नदबई|विधानसभा क्षेत्र के बमनपुरा सेवर रेलवे अंडरपास का शिलान्यास गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के मुख्य आतिथ्य् में किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता नदबई विधायक कु० जगत सिंह ने की विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रंजीता कोली, जगत सिंह के सुपुत्र कु० हुनूत सिंह, सतीश बंसल भाजपा जिला उपाध्यक्ष, नदबई नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दिलीप सिंह,जगदीश अजान रहे। कार्यक्रम की प्रस्तावना जिला मंत्री दुर्गेश बूटोलिया ने रखी। कार्यक्रम के आयोजक किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव सरपंच लुधावई ने हर्ष जताते हुए बताया कि अंडरपास के लिए 6 करोड रुपए की राशि स्वीकृत हुई है, जिसमें पूर्व सांसद रंजीता कोली का आभार जताया। सरपंच ने क्षेत्र में पानी बिजली पुलिस एवं वेश्यावृत्ति आदि जैसी समस्याओं को गृह राज्य मंत्री व विधायक कु. जगत सिंह के समक्ष रखी। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन देकर समस्त सरदारी को जल्द से जल्द इस परेशानी से निजात दिलाने का भरोसा दिया।

रंजीता कोली ने अपने पूर्व कार्यकाल में किए गए कामों को और वादों को भी पटल पर रखा, मोके पर आये अतिथियों का युवा मोर्चा संयोजक जगत गुर्जर, आकाश हथेनी किसान मोर्चा महामंत्री,हमवीर सिंह,अनुराग तमरोली महामंत्री राम कुंवर चुरारी,उपाध्यक्ष जगमोहन कटरा,उपाध्यक्ष वीरेंद्र नाथू नगला,लाल सिंह मास्टर जयचौली, यादराम राणा, डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह,अनु हलैना,नरेश अटारी,धीरज पांडे,उधम सिंह आदि किसान मोर्चा जिला भरतपुर ने 31 किलो की माला दुपट्टा पहना कर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह डेढ़म, नदबई विधायक कु० जगत सिंह तथा पूर्व सांसद रंजीता कोली व मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि आज किसान दिवस के अवसर पर भरतपुर के लाल हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को आने वाले दिनों में बड़ी शौगात देने की बात कही।इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने किसानों को किसान दिवस की बधाई दी व भाजपा सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now