नदबई कदम खंडी मंदिर पर गृह राज्य मंत्री बेढम ने की पूजा अर्चना


नदबई शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। नदबई क्षेत्र के गांव एंचेरा में कदम खंडी मंदिर पर कृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित समारोह में, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम व भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता दौलत सिंह ने हिस्सा लेते हुए विधिवत्त पूजा अर्चना कर प्रदेश व क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इस दौरान ग्रामीण व कदम खंडी सेवा समिति के सदस्यों ने गृह राज्य मंत्री व भाजपा वरिष्ठ नेता दौलत सिंह फौजदार का माला व साफा पहनकर अभिनंदन किया। बाद में गृह राज्य मंत्री ने कदमखंडी धाम को ब्रज क्षेत्र में धार्मिक धरोहर बताते हुए भगवान श्री कृष्ण की क्रीडा स्थल बताया। वहीं करमखंडी धाम के विकास को लेकर प्राथमिकता देने को कहा। उधर जन्माष्टमी पर्व के चलते शहरी क्षेत्र के पथवारी मंदिर,राम मन्दिर कटरा,बनखंडी मंदिर पर आकर्षक झांकियां के बीच भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ जिसमें आधा दर्जन से अधिक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति करते हुए श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। श्रद्धालुओं ने जय घोष के बीच भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की। मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस सुरक्षा के इंतजाम भी नजर आए।


यह भी पढ़ें :  नो तपा के अंतिम दिन 500 रोगी और 5000 लोगो को पिलाया शाही शर्बत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now