गृह राज्य मंत्री ने 1 करोड़ 15 लाख की लागत से सहायक अभियंता कार्यालय और 23 लख रुपए की लागत से कृषि उपज मंडी सभागार का किया लोकार्पण


डीग, 17 फरवरी। गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सोमवार को 1 करोड़ 15 लाख की लागत से जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सहायक अभियंता कार्यालय सीकरी और 23 लख रुपए की लागत से कृषि उपज मंडी सभागार का लोकार्पण किया।

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि भजनलाल सरकार सुशासन के प्रति समर्पित सरकार है। उन्होंने बताया कि अधिशाषी अभियंता सीकरी कार्यालय खुलने से सीकरी में विद्युत संबंधित सेवाओं में सुधार आएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य आमजन को केंद्र एवं राज्य सरकार की सेवाओं का त्वरित लाभ मिले और आमजन के परिवादों का सुगम, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान हो। उन्होंने विद्युत अधिकारियों से कहा कि वे आमजन के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उनकी समस्या को धैर्यपूर्वक सुनकर उसका हरसंभव समाधान करें।

कृषि उपज मंडी के सभागार के लिए उन्होंने समस्त हितधारकों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के उत्थान के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार किसानों को सिंचाई का पानी, किसान सम्मान निधि, फार्मर रजिस्ट्री शिविर सहित विभिन्न माध्यमों से किसानों को लाभान्वित करने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। राज्य सरकार इस दिशा में पूर्ण संवेदनशीलता के साथ अग्रसर है। किसानों को लाभान्वित करने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा एग्रीस्टैक प्रोजेक्ट के तहत ई-गिरदावरी हेतु महत्वाकांक्षी किसान गिरदावरी ऐप विकसित किया है। ऐप के माध्यम से कृषक अपने खेत की फसल की गिरदावरी स्वयं के स्तर से कर सकता है। इसके लिए कृषक किसान गिरदावरी ऐप को गूगल प्ले स्टोर द्वारा या क्यूआर कोड स्केन कर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। कृषक द्वारा ई-गिरदावरी करवाए जाने के लिए सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक कृषकों को किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड करवाया जाना है। लक्ष्य अनुसार फील्ड फक्शनरिज व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों से सम्पर्क कर अधिकाधिक ई-गिरदावरी करवाया जाना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित कृषि पर्यवेक्षक व पटवारी से सम्पर्क कर सकते हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now