डीग, 01 मार्च। गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म डीग जिले के दौरे पर रहे। विधानसभा क्षेत्र नगर में आयोजित सैन समाज व जाटव समाज के तथा डीग कस्बे में प्रजापत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंच कर गृह राज्य मंत्री ने नवदम्पति को शुभकामनाएँ दी। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज को एकता तथा समानता के धागे में पिरोए रखता है। सभी जगहों पर उनका विभिन्न समाज के लोगों ने जो भव्य स्वागत किया इसके लिए माननीय मंत्री ने हृदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने सभी नवदम्पति को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से न केवल परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होता है, बल्कि समाज में प्रेम, सद्भाव और सहयोग की भावना भी प्रबल होती है। यह विवाह का सबसे पवित्र और अनुकरणीय स्वरूप है, जो हर किसी को प्रेरित करता है कि विवाह संस्कारों का प्रतीक होना चाहिए, न कि धन और आडंबर का प्रदर्शन। सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज में सद्भावना, संस्कार और आपसी सहयोग की भावना को सशक्त करते हैं। वहीं समाज कल्याण के विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों में से ये एक महत्वपूर्ण कदम हैं।