गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने खोह से बरसाना तक की निर्माणाधीन सड़क का किया निरीक्षण


सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को सड़क निर्माण के दौरान उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

डीग, 17 मार्च। गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सोमवार को बजट घोषणा 2025-26 में अंकित स्टेट हाइवे व अन्य सड़क निर्माण कार्य के अंतर्गत दिनांक 19.2.2025 को घोषित खोह से उत्तर प्रदेश सीमा (बरसाना) वाया सेउ, धमारी-नाहरचौथ सड़क का निरीक्षण किया। उक्त सड़क 15 किलोमीटर लंबी एवं 21.30 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण की जानी है। श्री बेढ़म ने मौके पर उपस्थित अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग आर.सी. मीणा को निर्देशित किया कि वे सड़क निर्माण के दौरान उच्च गुणवत्ता के निर्माण सामग्री का उपयोग करते हुए समयबद्ध रूप से सड़क निर्माण कार्य पूरा करे। उन्होंने कहा कि नगर विधानसभा में सड़कों के विस्तार, निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा अनेकों सौगात दी गई है। ऐसे में किसी भी विभाग द्वारा विकास कार्यों के प्रति उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस विभाग से सीओ मनीषा भी मौजूद रही।

गृह राज्य मंत्री ने बताया कि सभी क्षेत्रवासियों के सपनों को साकार करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। सभी के सर्वांगीण विकास के लिए हर मुमकिन कदम उठाएं गए है। जालुकी, जनुथर, खोह, सीकरी क्षेत्र, नगर शहर सहित पूरे विधानसभा को विकास कार्यों से लाभान्वित करना ही प्रथम लक्ष्य रहा। सभी कार्यों की स्वीकृति और हज़ारों करोड़ों की योजनाएं धरातल पर नजर आ रही हैं और वो केवल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कर कमलों से ही संभव हो पाया है। पूर्ववर्ती सरकारों में गौ तस्करी चरम पर थी, खोह का थाना घेराव घटना, ओवरलोडेड गाड़ियां नगर और सीकरी के बाजारों से गुजरती थी सहित अनेक अप्रिय घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। लेकिन 14 महीनों में ऐसी सभी अवांछित घटनाओं पर नकेल कसने का कार्य भजनलाल सरकार के निर्देशन में किया गया है। नगर विधानसभा में पुलिस प्रशासन के माध्यम से पूरी ताकत झोंकते हुए पूर्ण कानून व्यवस्था लागू की गई है जिसका परिणाम है कि सभी गौ तस्कर आज की तारीख में अपराध छोड़कर बिल में घुसने के लिए मजबूर किए गए है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now