गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने 15 करोड़ 44 लाख की लागत से बनाई जाने वाली 13 किलोमीटर लंबी सड़क का किया शिलान्यास


डीग 20 मई| गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के कर कमलों से सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाइकरण कार्य डीग नगर सड़क से बेढ़म, अढ़ावली, नगला भजना, हयातपुर होकर जटेरी धाम तक का सड़क शिलान्यास कार्य सम्पन्न हुआ।गृह राज्य मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए यह महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्ष में राज्य सरकार के निर्देशन में जहां कहीं भी राज्य में सेवा देने का अवसर मिला वहां पर पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा की और जवाबदेही के साथ कार्य पूरा किया। उन्होंने बजट 2025-26 के बारे में बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राजस्थान भजनलाल शर्मा से जो भी मांगा उन्होंने जिले के लिए दिया है। उन्होंने बताया कि जटेरी धाम जाने वाली सड़क 5.30 मीटर चौड़ी बनेगी। इसमें विशेष रूप से सड़कों के बीच में डिवाइडर बनाने के निर्देश दिए गए है ताकि आम लोगों को आवा-जाही में परेशानी न हो। डिवाइडर की अनुमानित चौड़ाई डेढ़ मीटर रहेगी। इस दौरान सड़कों के दोनों ओर पर्याप्त रोशनी के लिए रोड लाइट भी लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त सड़क मार्ग में प्रवेश करने तथा प्रस्थान करने के स्थान पर भव्य द्वार बनाए जाएंगे। बेढ़म ने कहा कि आमजन के मंशा के अनुरूप राम मंदिर में उपयोग की गई पत्थर से ही इस सड़क मार्ग के दोनों ओर द्वारा बनवाए जाएंगे। एक द्वारा खोह में बनाया जाएगा जबकि दूसरे द्वार का निर्माण सेऊ में होगा। उन्होंने बताया कि मवई से जनुथर सड़क को भी राज्य सरकार की मंजूरी मिल गई है एवं आगामी समय में 50 से अधिक सड़कों का लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी से अब तक क्षेत्र में 11 जीएसएस स्थापित किए गए थे। जबकि भजनलाल सरकार के 1.5 साल के कार्यकाल के अंदर ही 11 जीएसएस स्थापित होने जा रहे है। इनमें 6 जीएसएस में कार्य जारी है एवं 5 जीएसएस के टेंडर जल्द ही खुलने वाले है। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में नगर विधानसभा में डेढ़ साल के अंदर ही 1000 करोड़ से भी ज्यादा का कार्य स्वीकृत किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मूलभूत इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सड़क, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ रोज़गार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र के लिए कार्य किए गए हैं जिससे आमजन को काफी लाभ पहुंच रहा है। पहाड़ी से बासबुर्जा सड़क के बारे में बताया गया कि लहरवाड़ा से 52 करोड रुपए की सड़क जल्द ही आमजन को देखने को मिलेगी इसमें पान्हौरी में प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। सड़क मार्ग का भूमि अधिग्रहण कार्य ग्रामीण वासियों से चर्चा कर पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही नगर बाईपास, रिंग रोड, सुंदरावली बाईपास, जनूथर बाईपास, सड़कों के नवीनीकरण के कार्यों को भी मंजूरी मिल गई है और जल्द ही इन पर कार्य शुरू किया जाएगा। नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ अपराध नियंत्रण पर भी अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जटेरी धाम तक सड़क जाने से हमारा गांव बरसाना से जुड़ पाएगा जिससे यहां के लोगों को आर्थिक फायदा मिलेगा। लोगों ने कहा कि सड़क बनने से शिक्षा व रोज़गार के अवसर मिलेंगे जिससे गांव का विकास होगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now