डीग, 14 मई। गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म बुधवार को स्वर्गीय फॉरेस्ट रेंजर देवेंद्र सिंह चौधरी के पैतृक गांव नरायना कटता पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर शोकसभा में भाग लिया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जिला कलेक्टर उत्सव कौशल मौजूद रहे। श्री कौशल ने कहा कि स्वर्गीय रेंजर के परिवारजनों को कागज़ी कार्रवाई में जिला प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग किया जाएगा।
मुख्यमंत्री राजस्थान भजनलाल शर्मा के निर्देशन में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म स्वर्गीय रेंजर के घर पहुंचे। उन्होंने रेंजर देवेंद्र चौधरी के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। साथ ही राज्य सरकार के स्तर पर होने वाली हर संभव मदद करने का परिवारजनों को आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रेंजर देवेंद्र जी द्वारा वन विभाग में किए गए कार्यों के लिए जितना सम्मान संभव है उसे दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ दिवस पूर्व, माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दूरभाष से यह दुखद एवं चिंताजनक समाचार दिया। इस विषय पर काफी समय तक चर्चा हुई। माननीय मुख्यमंत्री की देवेंद्र जी के परिवार के प्रति पूरी संवेदनशीलता है एवं परिवार को हर मुमकिन मदद देने की बात कही गई है। सवाईमाधोपुर के रणथंभौर में एक टाइगर के हमले में रेंजर देवेंद्र चौधरी का निधन हो गया था।
श्री बेढ़म ने कहा कि जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर से बातचीत कर आगामी कार्यवाही के लिए निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अपने घर के भांति ही दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारजनों के साथ खड़े है। इसलिए उन्होंने जल संसाधन एवं जल संसाधन (आयोजना) विभाग मंत्री सुरेश सिंह रावत, वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा और डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह को देवेंद्र जी के पैतृक गांव जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया कि रेंजर देवेंद्र एक होनहार कार्मिक थे और सेवा करते हुए बाघ के हमले में उन्हें अपनी जान गवानी पड़ी। पीड़ित परिवार के लिए जो भी सहायता संभव है वो वन विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। नियमों के अनुसार देवेंद्र जी की धर्मपत्नी को नौकरी दिलाने की भी बात की गई।