गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने नगर विधानसभा क्षेत्र के शीशवाड़ा गांव का दौरा किया


डीग 16 अप्रैल|गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म बुधवार को अलवर, डीग और भरतपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। गृह राज्य मंत्री विधानसभा क्षेत्र नगर के ग्राम शीशवाड़ा पहुंचे ।जहां उन्होंने स्थानीय कार्यक्रम में भाग लिया। इससे पूर्व बेढ़म का शीशवाड़ा के लोगों ने गांव में आने पर उनका भव्य स्वागत किया।
इस दौरान बेढ़म ने पीरकी मंदिर स्थित सभा स्थल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की यह प्रमुख मंशा है कि भ्रष्टाचार को पूर्ण रूप से रोक दिया जाए। इसके लिए उन्होंने बताया कि विधायक निधि से निकलने वाला एक-एक रुपया प्रत्येक ग्राम पंचायत तक पहुंचे ऐसे पुख़्ता प्रबंध किए गए है। उन्होंने बताया कि सभी बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध रूप से किया जाए, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति और पाइपलाइन संबंधी कार्य गुणवत्तापूर्ण हो और आम लोगों तक सरकार द्वारा दिया जा रहा पूरा लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। नए जीएसएस बनने से, सड़क निर्माण, शहरी ट्रांसपोर्ट सेवाओं जैसे लाभ आमजन को देकर आम लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के कार्य राज्य सरकार द्वारा किए गए। उन्होंने जल शक्ति अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन तथा नरेगा कार्यों में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने की बात कही। जिले की मौसमी बीमारियों के सम्बन्ध में अस्पतालों में दवाइयां की उपलब्धता की सुनिश्चित करने के साथ ही उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए रोड मैप तैयार किया गया है। प्रत्येक विभागीय अधिकारी को गंभीरतापूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला और संबंधित विभाग स्तर पर पेयजल, विद्युत जैसी आधारभूत सुविधाओं की नियमित समीक्षा की जाकर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now