गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने प्रदेशवासियों को भगवान देवनारायण जयंती की शुभकामनाएं दी


डीग, 16 फरवरी। गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने रविवार को डीग जिले के नगर में आयोजित कार्यक्रम में सभी प्रदेशवासियों को भगवान देवनारायण जयंती की शुभकामनाएं दी और सुख समृद्धि की मंगलकामना की।

भगवान और महापुरुष किसी जाती विशेष के नहीं होते

उन्होंने कहा कि भगवान देवनारायण आप सभी के जीवन में खुशियां लेकर के आए और आपकी दिन दूगनी, रात चौगुनी तरक्की हो ऐसी कामना में सभी प्रदेशवासियों के लिए प्रेषित करता हूं। उन्होंने नगर की जनता का शांतिपूर्वक कलश यात्रा निकालने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि भगवान और महापुरुष किसी जाती विशेष के नहीं होते। हर व्यक्ति का फर्ज है कि ऐसे देवपुरुष पर अपनी आस्था रखे और उनसे अपनी मंगलकामना कहे। नगर सहित संपूर्ण क्षेत्र में इस यात्रा की आगे आने वाले समय में चर्चा की जाएगी और भाईचारा और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने वाली यात्रा के रूप में याद किया जाएगा।

गुजरात बॉर्डर से उत्तर प्रदेश बॉर्डर पहुंच मनाई देवनारायण जयंती

गृह राज्य मंत्री आज जालोर के दौरे पर थे। उन्होंने बताया कि भगवान देवनारायण से प्रार्थना करने के बाद उनका गुजरात बॉर्डर से उत्तर प्रदेश बॉर्डर के निकट स्थित नगर में आना संभव हो पाया और बड़े बुजुर्गों और युवाओं के दर्शन हुए। इसके लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी का भी धन्यवाद दिया कि उनके मार्गदर्शन में प्रदेश के एक कोने से दूसरे कोने तक की यात्रा तत्काल संभव हो पाई। उन्होंने कहा कि नगर ने मुझे वोट के आशीर्वाद से यहां तक पहुंचा दिया वैसे ही आज नगर की जनता पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन करने का मौका मिला। अपने उद्बोधन में उन्होंने उन 73 शहीदों और कर्नल बैंसला साहब को भी याद किया जिनके बलिदान के चलते आज आम आदमी समाज में सुख चैन का जीवन यापन कर पा रहा है।

यह भी पढ़ें :  आभा आईडी के लिए विभिन्न विभागों व बैंको में हुई स्क्रीनिंग

250 करोड़ के प्रस्ताव से मालासेरी डूंगरी, निवाई, सवाई भोज, जोधपुरिया धाम सहित पांचों स्थानों में विकास कार्य

बेढ़म ने कहा कि ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ कि जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भगवान देवनारायण जी की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी पहुंच उनके दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री के वहां पहुंचने से देश-विदेश के लोगों ने मालासेरी डूंगरी को जाना। 50 साल से ज्यादा समय तक भी किसी भी सरकार ने 25 पैसा भी भगवान देवनारायण जी के लिए खर्च नहीं किया लेकिन भजनलाल सरकार ने 250 करोड़ के प्रस्ताव के मदद से मालासेरी डूंगरी, निवाई, सवाई भोज, जोधपुरिया धाम सहित पांचों स्थानों में विकास कार्य प्रारंभ कर दिया। देवमाली गांव पूरे विश्व के सेंटर में आए और जोधपुरिया में भगवान देवनारायण का पैनोरमा बने ऐसे फैसले भजनलाल सरकार ने लिए। देव बाबा के मंदिर के लिए फोर लेन सड़क निर्माण सहित माननीय मुख्यमंत्री ने जगदीश जी मंदिर, कन्या छात्रावास, पशु चिकित्सालय को कृष्णा कॉरिडोर में सम्मिलित करने का कार्य किया। भगवान परशुराम, भगवान कृष्ण और भगवान राधा जी की गाथा चारों ओर गूंजे इसके लिए 50 करोड़ की व्यवस्था कर बृज विकास बोर्ड को दिए गए। बेढ़म ने कहा कि आज के दिन से हम सब को प्रेरणा लेते हुए भगवान देवनारायण जी के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने नगर विधानसभा की जनता से अपील की कि वह उन्हें नेता, मंत्री अथवा विधायक के रूप में ना देखें बल्कि अपना बेटे के रूप में काम बताएं। वे सभी के सपनों को साकार करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि वह अंतिम सांस तक नगर की सेवा करते रहेंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now