गृह राज्य मंत्री ने दिए आरपीए के निर्माण कार्य की जांच के आदेश


जयपुर 28 नवम्बर। राजस्थान पुलिस अकादमी द्वारा बनाई जा रही नई बाउंड्री के संबंध में सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने गुरुवार को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म से मुलाकात की और उन्हें क्षेत्रवासियों की चिंताओं से अवगत कराया। साथ ही निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की। विधायक शर्मा की मांग पर मंत्री बेढ़म ने डीजीपी यूआर साहू को मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
विधायक शर्मा ने गुरुवार को बेढ़म से मुलाकात की और उन्हें जयपुर नगर निगम हैरिटेज के वार्ड-32 की जेपी कॉलोनी के सेक्टर- 1 और तुलसी नगर में आरपीए द्वारा किए जा रहे नए निर्माण को लेकर स्थानीय निवासियों की चिंताओं से अवगत करवाया। शर्मा ने बताया कि आरपीए द्वारा पहले की बनी हुई बाउंड्री को हटाकर परिसर का विस्तार करते हुए नई बाउंड्री का निर्माण किया जा रहा है। इससे लगभग 50 वर्षों से निवास कर रहे लोगों के सामने तत्काल विस्थापन का गंभीर संकट आ गया है।
शर्मा ने कहा कि पट्टाधारक मकानों पर निशान लगाकर तोड़ने की धमकी दी जा रही है। साथ ही, द्रव्यवती नदी के मूल क्षेत्र में अतिक्रमण कर उसे छोटे नाले का स्वरूप देने की कोशिश की जा रही है। क्षेत्रवासियों के ज्ञापन और दस्तावेज देखने के बाद गृह राज्य मंत्री ने डीजीपी यूआर साहू को नोट लिखकर प्रकरण की पूरी जांच करवाने और रिपोर्ट लेकर विधि सम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर विधायक शर्मा ने क्षेत्रवासियों की ओर से मंत्री का आभार जताया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now