डीग, 22 दिसंबर। प्रदेश के गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने गांव जटेरी में भागवत सप्ताह में शिरकत की। उन्होंने लोगों के साथ पंडाल में बैठकर श्रीमद् भागवत कथा को सुना और शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। गृह राज्य मंत्री ने इस कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण एवं श्री राम के जीवन के विभिन्न प्रसंगों का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए एक सुंदर समाज का निर्माण करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
समारोह के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए श्री बेढ़म ने भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों से सामाजिक सौहार्द बढ़ता है। उन्होंने कहा कि मिलजुल कर किए जाने वाले आयोजनों से भाईचारे की भावना जागृत होती है। उन्होंने महिलाओं को अपने बच्चों की शिक्षा पर जोर देने की बात कही। बालक और बालिकाओं में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं समझें। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद स्वरूप भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। श्री बेढ़म ने श्रीमद् भागवत कथा सुनने आए हुए लोगों का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि संत जन भागवत कथाओं के माध्यम से धार्मिक ग्रन्थों से ज्ञान रूपी अमृत को समाज के बीच पहुंचा रहे हैं, जो वर्तमान भौतिकतावादी समय में अति आवश्यक हैं।
इससे पूर्व गृह राज्य मंत्री के जटेरी धाम पहुंचने पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों द्वारा उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत सिखाता है कि कर्म ऐसा होना चाहिए जो निस्काम हो, और यही सच्ची भक्ति है। श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मनुष्य को अपने कर्तव्यों का बोध होता है। उल्लेखनीय है कि श्रीमद् भागवत कथा के इस आयोजन ने क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक चेतना को बढ़ावा दिया है। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।