डीग| आज दिनांक 27 /7 /2024 शनिवार स्वर्गीय मूली राम जी वा स्वर्गीय श्याम लाल शर्मा के पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता सेनानी रामसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय परमादरा में दो शिक्षण कमरों का निर्माण कार्य भामाशाह पंडित खैमचन्द शर्मा ने शुरू कराया जिसका शिलान्यास समारोह में मुख्यातिथि जवाहर सिंह बेढम ग्रह राज्य मंत्री राजस्थान सरकार के कर कमलों द्वारा शिलान्यास किया गया जिसमे सभी आस पास पास्ता दिदावली सेऊ धमारी गांवों के लोग वा ग्राम परमादरा के समस्त सरदारी वा युवा साथियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया वा सभी ग्रामवासियों ने मंत्री जी का जोरदार भव्य स्वागत किया उसके बाद ग्रह राज्य मंत्री जी ने भामाशाह पंडित खेमचंद शर्मा वा उनके चाचा ओम प्रकाश शर्मा को माला पहना कर वा स्वापा बांधकर सम्मानित किया इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल रामदयाल वा स्कूल स्टाफ वा जिला शिक्षा अधिकारी वा तहसीलदार सभी उच्च अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे वा गांव की समस्त सरदारी पंडित खेमचंद शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा , हंडू वावा , मदन दरोगा, अमर नेता , लक्खी, मक्खन जी , मानिक नंबरदार, पंडित शिवराम पहलवान, देवो पंडित, बलवीर सेकेट्री, नत्थन पहलवान प्रभु पहलवान सोतावाले, अजबसिंह पहलवान, समंदर पहलवान, रतन पहलवान, बलवीर सरपंच, मुरारी पंडित जी , हरगोविंद, जल्लो पंडित जी, बच्चू पटेल, बिज्जो डीलर, विश्राम नेता जी , नानक चंद सूबेदार, सूपो हर्षाना, इंद्राज एडवोकेट, जगराम पहलवान,राजू पटेल, राजेंद्र चौधरी, रामजीत, रामहंस, गोपाल जी अर्जुन , गुलाब मास्टर पीटीआई , लखन , भुल्लन वा भूतपूर्व वर्तमान सरपंच समस्त लोग पस्थित रहे