गृह राज्य मंत्री का जिले में आगमन पर हुआ भव्य स्वागत


गृह राज्य मंत्री का जिले में आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

भरतपुर, 9 जनवरी। गृह, गौपालन, डेयरी एवं मत्स्य राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के आगमन पर मंगलवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं एवं नागरिक संगठनों ने स्वागत कर अगवानी की।
राज्य मंत्री श्री बेढ़म ने स्वागत समारोह में आम नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में चहुंमुखी विकास के पायदान पर आगे बढ़ाते हुए अग्रणी राज्यों में शामिल किया जायेगा। माननीय प्रधानमंत्री के 2047 में विकसित भारत के सपने को साकार करने में राज्य सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जन आकांक्षाओं पर खरी उतरते हुए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रत्येक क्षेत्र एवं प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पित होकर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि अपराध मुक्त प्रदेश बनाने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बृज क्षेत्र में गौतस्करी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाये गये हैं। मेवात क्षेत्र में होने वाले अपराधों के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा तथा क्षेत्र के विकास को गति देकर समन्वित विकास के आयाम स्थापित किये जायेंगे।

जगह-जगह हुआ स्वागत

राज्य मंत्री बेढम का पूंछरी, सैंत, कुम्हेर, बैलारा, बोरई, टोल, बाईपास, कुम्हेर गेट, व्यापार महासंघ, बासन गेट एवं हीरादास पर स्वागत किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now