डीग|आज हनुमान जी के जन्मोत्सव पर ग्रह राज्य मंत्री जवाहर सिंह पुनः एक बार बहज रोड हनुमान जी के मंदिर पर दर्शन करने आए । इस अवसर पर मंदिर के पुजारी लोकेश शर्मा पूनम शर्मा ( पूर्व पंचायत समिती सदस्य ) देवेंद्र ठेकेदार जी , डॉक्टर जीतेंद्र फौजदार व नारायण सैनी व अन्य भक्त जन दर्शन करने की भीड रही व सुबह से ही गोवर्धन तीर्थ यात्रियों को बादाम की ठंडाई व बूंदी भोजन प्रसादी का वितरण हुआ ।। हुआ