सिंचाई राज्य मंत्री ने टोंस कैनाल पम्प पर चल रहे कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण
प्रयागराज।टोंस प्रखण्ड अंतर्गत गौरा से संडवा तक टोंस कैनाल पम्प पर चल रहे डबला निर्माण का औचक निरीक्षण सिंचाई राज्य मंत्री श्री राम केश निषाद ने किया।नहर के डबला निर्माण कार्य के प्रति संतुष्टि प्रकट की।नहर विभाग के अधिकारियों से किसानों के हित में तत्काल कार्य सुचारू रूप से पूरा करते हुए पानी छोड़ने का निर्देश भी दिया।स्थलीय निरीक्षण से डबला निर्माण कार्य के नफ़ा-नुक़सान पर भी गंभीर चर्चा की।नहर विभाग के अधिकारियों की अनुशासन व्यवस्था और कार्य की तत्परता देखकर ख़ुशी ज़ाहिर की।इस मौके पर अधिशासी अभियंता प्रवीण जोशिया,सहायक अभियंता प्रदीप कुमार त्रिपाठी,अवर अभियंता रोहित कुमार शर्मा और विपिन कुमार उपस्थित रहे।आंचलिक जनों ने नहर विभाग के कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।सिंचाई राज्य मंत्री ने बिंदु दर बिंदु किसानों की आंचलिक समस्या पर विधिवत चर्चा की।नहर विभाग के अधिकारियों के समर्पण भाव और निष्ठा को देखकर किसानों के हित में हर सम्भव कोशिश करने के संकल्प को दुहराया।अंचल के किसानों को नर्सरी डालने की दिक़्क़त न हो,समय पर ख़रीफ़ की फ़सल के लिए पानी की उपलब्धता के प्रति सख़्त प्रतिबद्धता भी ज़ाहिर की।
R. D. Diwedi