राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शिल्पग्राम का किया निरीक्षण


सवाई माधोपुर, 18 जनवरी। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग झाबर सिंह खर्रा ने शनिवार को शिल्पग्राम का निरीक्षण कर राजीविका स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए उत्पादों की जानकारी ली।
राज्यमंत्री खर्रा ने शिल्पग्राम का भ्रमण कर वहां राजीविका स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का निरीक्षण कर उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शिल्पग्राम बहुत ही बेहतरीन मंच है जहां पर स्थानीय दस्तकारों, शिल्पियों एवं कलाकारों को उनके हुनर प्रदर्शन का अच्छा अवसर मिल सकता है।
उन्होंने कहा कि रणथम्भौर टाईगर रिजर्व घूमने आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को यहां पर लाकर स्थानीय उत्पादों एवं कलाकारों के हुनर का जीवन्त प्रदर्शन दिखवाया जा सकता है जिससे स्थानीय कलाकारों एवं शिल्पियों के हुनर की ख्याति देश-विदेश में पहुंच सकती है।
इस दौरान पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला कलक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा, प्रधान खण्डार नरेन्द्र चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर धारा सिंह मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now