राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने भाजपा कार्यालय पर किया झंडारोहण


प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत सोलर एनर्जी पैनल का भी किया उद्घाटन

भीलवाड़ा, पेसवानी। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने झंडारोहण किया । इस अवसर पर सांसद सुभाष बहेड़िया, जिला प्रमुख बरजी देवी भील, वरिष्ठ नेता रूपलाल जाट, जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, भगवतीप्रसाद जोशी भी मंचसीन रहे।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह को संबोधित करते हुए राजस्व राज्य मंत्री ने समस्त भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऊंचाइयों को छू रहा है । आज भारत देश का लोहा पूरी दुनिया मान रही है । जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने अपने उद्बोधन में राजस्व राज्य मंत्री के प्रथम बार भाजपा कार्यालय आगमन पर स्वागत अभिनंदन किया । सांसद सुभाष बहेडिया ने भी विचार व्यक्त किए । प्रारंभ में भाजपा पदाधिकारियों ने मंचासीन अतिथियों का मेवाड़ी साफा बांधकर स्वागत किया । समारोह का संचालन जितेंद्र शर्मा ने किया ।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज, उपजिला प्रमुख शंकर गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, शंकरलाल जाट, बाबूलाल आचार्य, मंजू चेचाणी, छैलबिहारी जोशी, जिला मंत्री गोपाल तेली, सुरेंद्रसिंह मोटरास, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी, अध्यक्षीय कार्यालय संयोजक मनोज बुलानी, सोशल मीडिया संयोजक अजीत सिंह केसावत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष पूरण डीडवानिया, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र मीणा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इमरान कायमखानी, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश सेन, मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंगीवाल, मनीष पालीवाल, पीयूष डाड, अनिल सिंह जादौन, पीयूष सोनी, नागेंद्र सिंह, आरती कोगटा, भरतसिंह राठौड़, आकाश मालावत सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें :  कलक्टर ने पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

सोलर एनर्जी पैनल का उद्घाटन – भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत सोलर एनर्जी पैनल का फीता काटकर राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, सांसद सुभाष बहेडिया, जिला प्रमुख बरजी देवी भील, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने उद्घाटन किया । इस अवसर पर राजस्व राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जिला भाजपा संगठन द्वारा सोलर एनर्जी पैनल स्थापित करने की पहल करने पर शुभकामनाएं भी दी ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now