राज्य बजट 2025-26 की सौगातों के लिए आमजन ने जताया आभार
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सुनी 200 से अधिक परिवेदनाएं, दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
सवाई माधोपुर, 15 अप्रैल। कृषि, उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आमजन की समस्याओं का उनके द्वार पर जाकर समाधान करने के उद्देश्य से मंगलवार को मलारना डूंगर, मलारना चौड़ एवं भाड़ौती में मंत्री आपके द्वार जनसुनवाई का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
जनसुनवाई के दौरान कृषि मंत्री ने विधुत, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण एवं चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों की आमजन से संबंधित 200 से अधिक परिवेदनाओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। मंत्री आपके द्वार जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत मलारना डूंगर में परिवादी राजकुमार के यहां विद्युत कनेक्शन करवाने के परिवाद पर मंत्री ने तत्काल प्रभाव से परिवादी के घर पर विद्युत कनेक्शन करवाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को प्रदान किए।इस दौरान खोर्रापाड़ा में विद्युत पोल लगवाने, सैनीपुरा फीडर की विद्युत लाईन को सुचारू रखवाने, पंजाब नेशनल बैंक के पास डीपी के तार बदलवाने, फीडर नंबर 2 पर क्षतिग्रस्त विद्युत लाईन को बदलवाने, 11 केवी विद्युत लाईन हटवाने, डिमाण्ड नोटिस की राशि जमा करवाने के पश्चात भी विद्युत कनेक्शन नहीं करने, खराब 11 केवी विद्युत लाईन की दुरूस्त करवाने, सांकड़ा से हरिरामपुरा तक सड़क निर्माण कार्य करवाने, सैनीपुरा की ढाणी में सीसी सड़क बनवाने, हैण्डपम्प लगवाने, ग्राम बालोली को ग्राम पंचायत बिच्छीदौना में यथावत रखने, बालोली रोड़ से देहरोली गांव तक ग्रेवल सड़क बनवाने, विद्युत विभाग द्वारा बीसीआर में राहत दिलवाने, मायापुर डूंगरी से कांसला ढाणी तक डामरीकरण करवाने, ग्राम डिडवाड़ा में सीसी सड़क बनवाने, मलारना डूंगर के वार्ड नंबर 13 में मुख्य सड़क बाईपास से गाडोलिया लुहारिया देवता तक सीसी रोड़ मय नाली के निर्माण करवाने सहित 200 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए। मंत्री ने कई मामलों का मौके पर ही समाधान करवाया और बाकी प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि गर्मी के मौसम में किसी भी गांव को पेयजल संकट से जूझना नहीं पड़े, इसके लिए विधायक निधि से विशेष राशि समर्पित की गई है, इससे बोरिंग एवं हेडपंप करवाई जा रही हैं, टंकियों को भरने हेतु व्यवस्था की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर कंटीजेंसी प्लान के अंतर्गत टैंकरों से जल आपूर्ति भी की जाएगी।
इस दौरान मंत्री ने विधायक कोष से मलारना डूंगर नवीन श्मशान गृह पर 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण व हैण्डपम्प लगवाने की घोषणा भी की है। साथ ही 700 मीटर की सीसी सड़क निर्माण की स्वीकृति भी दी। उन्होंने मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण सड़को के निर्माण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मलारना डूंगर बस स्टैण्ड के पास शौचालय की भूमि से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश विकास अधिकारी को प्रदान किए।
इस दौरान उपनिदेशक उद्यान डॉ. हेमराज द्वारा उपस्थित आमजन को पॉलीहाउस ग्रीनहाउस पावर ऑफ कृषि ड्रिप सिस्टम एवं अन्य तकनीकी कृषि पद्धतियों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस दौरान राज्य बजट वर्ष 2025-26 में जिले को मिली सौगातों एवं लालसोट से सवाईमाधोपुर टू-लेन मेगा हाईवे को फोरलेन हाईवे रोड (डिवाईडर के साथ) स्वीकृत करवाने के संबंध में केंद्र सरकार से किये जा रहें प्रयास के लिए आमजन ने मंत्री का आभार जताया और उनका अभिनंदन किया। उन्होंने क्षेत्र में एमडीआर सड़क निर्माण और ग्रामीण सड़कों के उन्नयन की घोषणाएं करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।
जनसुनवाई में मंत्री ने लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने हेतु प्रेरित किया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों को नियमानुसार शीघ्रता से निपटाया जाए।
इस दौरान तहसीलदार मलारना डूंगर संतोष कुमार शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार राकेश कुमार अटल , एक्सईएन पीडब्ल्यूडी गोविंद सहाय, एक्सईएन जेवीवीएनएन अशोक कुमार बुजेठिया, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन अरूण शर्मा, एईएन पीडब्ल्यूडीपूर्व जेपी मीना, पूर्व सभापति राजेश गोयल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक मीणा सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
16 एवं 17 अप्रैल को यहां होगी जनसुनवाई:- उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक शेरपुर, दोपहर 1 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक उलियाना, सांय 5 से 7 बजे तक चकेरी तथा 17 अप्रैल को प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक सूरवाल, दोपहर 1 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक अजनोटी, सांय 4 से 6 बजे तक लोरवाड़ा माताजी का स्थान, सांय 6ः30 बजे सीनोली में मंत्री आपके द्वार जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।