मंत्री नगर विकास ने महाकुम्भ-2025 के सम्बंध में कराये जा रहे कार्यों के प्रगति एवं तैयारियों की समीक्षा की

Support us By Sharing

प्रयागराज।मंत्री नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग ए के शर्मा ने शनिवार को सर्किट हाउस के सभागार में महाकुंभ 2025 के संबंध में कराए जा रहे कार्यों के प्रगति एवं तैयारी की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ अनिवार्य रूप से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए हैं।मंत्री ने महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत नगर निगम में शामिल किए गए विस्तारित क्षेत्रों में भी महाकुम्भ से पहले आवश्यक सुविधाएं यथा-पानी, सड़क, स्ट्रीट लाइट के कार्य कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा।महाकुम्भ के दृष्टिगत जो भी स्थायी कार्य कराये जा रहे है, उन्हें इस गुणवत्ता के साथ बनाया जाये कि महाकुम्भ के पश्चात भी उन कार्यों में कोई कमी न आने पाये, जिससे कि प्रयागराज की एक अलग पहचान हमेशा बनी रहे।महाकुम्भ को सकुशल, सुरक्षित एवं स्वच्छ ढंग से कराये जाने के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश।बस स्टेशनों पर अतिरिक्त शौचालय बनाये जाने एवं मोबाइल टॉयलेट व उसकी सफाई की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है, जिससे कि श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानीसभी ठेलों व दुकानों के पास अवश्य रखीं जाये डस्टबिन।सभी अस्पतालों तथा प्रयागराज की तरफ आने वाले मुख्य मार्गों पर पड़ने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के उन्नयन व उच्चीकरण की व्यवस्था किए जाने के साथ सभी अस्पतालों में मैनपॉवर की पर्याप्त व्यवस्था की जाये सुनिश्चित।विद्युत विभाग के कार्यों को समय से पूर्ण किए जाने के साथ-साथ विद्युत सुरक्षा की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश। उन्होंने कहा कि सभी स्थायी कार्य निर्धारित सीमा में अवश्य पूर्ण करा लिए जाये। मंत्री ने महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत नगर निगम में शामिल किए गए विस्तारित क्षेत्रों में भी महाकुम्भ से पहले आवश्यक सुविधाएं यथा-पानी, सड़क, स्ट्रीट लाइट के कार्य कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के दृष्टिगत जो भी स्थायी कार्य कराये जा रहे है, उन्हें इस गुणवत्ता के साथ बनाया जाये कि महाकुम्भ के पश्चात भी उन कार्यों में कोई कमी न आने पाये, जिससे कि प्रयागराज की एक अलग पहचान हमेशा बनी रहे।मंत्री ने मुख्य सड़कों के साथ-साथ गलियों में बनायी जाने वाली आंतरिक सड़कों को भी उसी प्रकार की गुणवत्ता के साथ बनाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने ग्रीन महाकुम्भ के दृष्टिगत सड़कों पर बने डिवाइडरों के बीच वृक्षारोपण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ व्यापक संख्या में पौधों का रोपण किए जाने के लिए कहा है, जिससे कि शहर हरा-भरा व सुंदर दिखे।


Support us By Sharing