गौसेवा सेवा कार्य में नवाचार समाज के लिए प्रेरणादायी है: पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राज्य पशुपालन एवं डेयरी केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने श्री गौसेवा मित्रमंडल द्वारा संचालित गौग्रास रथों में गौग्रास किया गया। पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने भीलवाड़ा प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में गौग्रास रथ में गुड़ हरी सब्जी आदि अर्पित कर गौसेवा का संदेश दिया तथा संगठन के गौसेवा कार्यो की प्रसंशा की। एवं सभी से इस अभियान में सम्मिलित होने का आग्रह किया। जोराराम ने कहा की सेवा कार्य में इस तरह के नवाचार समाज के लिए प्रेरणादायी है एवं युवाओ का इस कार्य में समर्पण सराहनीय है। इस दौरान संगठन के नेम संघवी, कांति भाई जैन, संदीप संघवी, राघव सोमानी, बिलेशवर डाड, अमन शर्मा, सुनील शर्मा, शुभांशु जैन, रचित रांका ने मंत्री कुमावत का दुप्पटा ओढ़ा कर एवं गौमाता की तस्वीर भेंट करके स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, मांडल विधायक उदयलाल भड़ाणा, गंगापुर विधायक लादूलाल पितलिया सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।