मंत्री गहलोत व कुमावत ने आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव को दी श्रद्धांजलि


पाली 18 मई। आईएफडब्ल्यूजे पाली शाखा की ओर से रविवार को वरिष्ठ पत्रकार और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे डॉ विक्रम राव के निधन पर केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत व मंत्री जोराराम कुमावत ने कलेक्ट्रेट मुख्यालय स्थित मीडिया गैलेरी में श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान मंत्री गहलोत ने कहा कि पत्रकार हितों से जुड़े रहे डॉ विक्रम राव को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते है। वही मंत्री कुमावत ने भी कहा कि डॉ राव ने देशभर में पत्रकारों की आवाज को मजबूती दी है। जिलाध्यक्ष संदीप खिंवाड़ा ने कहा कि डॉ विक्रम राव ने पत्रकारिता में जो मील के पत्थर स्थापित किए, वे हमेशा मार्गदर्शन करते रहेंगे वही उनकी लेखनी का लोहा देश ही नहीं, विदेशों ने भी माना।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहरसिंह जोधा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी, पूर्व सांसद पुष्प जैन, भाजपा प्रवक्ता तिलोक चौधरी, सहायक निदेशक जनसंपर्क सौरभ सिंगारिया, प्थ्ॅश्र महासचिव सुभाष रोहिसवाल, शेखर राठौड़, सुभाष त्रिवेदी, सिकंदर खान, आर दवे, मनोज शर्मा, पन्नालाल चौहान, रविन्द्र सोनी, कुलदीप पंवार, दिनेश चौहान, गोपाल भाटी, पवन पांडे, दिनेश गिरादडा, धर्मेंद्र वैष्णव, यासीन खान मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now