अल्पसंख्यक विभाग निदेशक नलिनी कठौतिया ने किया मदरसो का ओचक निरीक्षण


सवाई माधोपुर, 30 अगस्त। राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर की निदेशक नलिनी कठोतिया 29 एवं 30 अगस्त, 2024 को सवाई माधोपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर रही।
इस दौरान निदेशक नलिनी कठोतिया ने कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सवाई माधोपुर का निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक अल्पसंख्यक वर्ग को लाभ पहुंुचाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिला मुख्यालय पर संचालित राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन, अध्ययनरत विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर एवं दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया तथा निर्माणाधीन भवन का साईट विजिट कर निर्माण कार्य कार्यादेश अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निदेशक ने निर्माणाधीन बालक छात्रावास एवं कॉमन सर्विस सेन्टर के भूमि विवाद प्रकरण के संबंध में नगर विकास न्यास सचिव बृजेन्द्र मीना के साथ संयुक्त विजिट कर समाधान हेतु जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव से वार्ता की।
इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय पर संचालित मदरसा तालीमुल कुरआन देशवालियान, मदरसा तालिमुल इस्लाम अंसारियान एवं मदरसा अंजुमन इस्लामियां सवाई माधोपुर का विस्तृत निरीक्षण कर उपलब्ध संसाधनों एवं सुविधाओं का मदरसों में अध्ययनरत छात्रों को पूर्ण लाभ देने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मदरसों में अध्ययनरत विद्यार्थियो से सवाल-जवाब कर उनके शैक्षणिक स्तर की भी जांच की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now