विश्व हिंदू परिषद का घर वापसी कार्यक्रम मोर में
ढाडी मिरासी समाज की 7 ढाणीयों से 31परिवार के 164 जनों की घर वापसी
कुशलगढ़|गढ़ी में विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के तत्वावधान में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर मोर गांव स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विशाल धार्मिक अनुष्ठान के तहत स्थानीय व आस पास के क्षेत्र के ढाड़ी मिरासी समाज की 7 ढाणीयों से 31 परिवारों के 164 अल्पसंख्यक सदस्यों ने सनातन हिंदू धर्म में घर वापसी कर हिंदू धर्म अपनाया ललित सावरिया ने बताया की सर्व सनातन हिंदू समाज द्वारा सामूहिक यज्ञ हवन, हनुमान चालीसा पाठ,देव दर्शन,संतो के प्रवचन एवम महाआरती कर महाप्रसाद का आयोजन रखा गया । इस अवसर पर भारत माता मंदिर के रामस्वरूप महाराज ने अपने आशिर्वचनो में कहा कि आने वाले समय में देश के अंदर जो धर्मांतरित लोग हे जो असमज में बीच मझधार में फंसे हुए हे जो ना पूर्ण हिंदू है और ना ही पूर्ण मुसलमान है ऐसे लोग धीरे-धीरे कर सनातन धर्म को ही अपना आदर्श मानकर उसे अपनाने के लिए प्रेरित हो रहे हे और आगे भी होते रहेंगे इसी श्रेणी में आज रेबारी समाज के साथ रहने वाले मिरासी ढाडी परिवार जो पिछले कई सालों से वंचित व शोषित परिवार के रूप में रहा है पूर्व काल में इन्हें मुस्लिम धर्म के लिए प्रेरित किया गया था जो 70 प्रतिशत मुस्लिम जीवन शेली और 30 प्रतिशत हिंदू आस्था को अपना कर जीवन यापन कर रहे थे मगर आज से मीरासी ढाडी समाज के लोग पूर्ण हिंदू धर्म को अपनाकर भैरव जी को इष्ट मानकर पूजा अर्चना करेंगे और अब से वह पूर्ण रूप से हिंदू ढाडी समाज ही रहेंगे सरकार द्वारा ऐसे समाज के लोगो को और उनके बच्चों के लिए उचित स्थान का दर्जा दिलाया जाएगा। मिरासी ढाडी परिवार जो वागड़ क्षेत्र बांसवाड़ा डूंगरपुर में निवासरत है ऐसे कई परिवारों ने आज सर्व सनातन हिंदू समाज के साथ मिलकर हवन यज्ञ में आहुति देकर पूर्ण रूप से हिंदू सनातन धर्म को स्वीकार कर रामस्वरूप महाराज व स्वामी विवेकानंद महाराज का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में डॉ. स्वामी विवेकानंद महाराज ने कहा की इस धरती पर वर्तमान में जितने भी धर्म है भूतकाल में षड्यंत्र के तहत सनातन धर्म से अलग करके बनाए गए हे भूतकाल में सभी का मूल धर्म सनातन धर्म ही था और भविष्य में भी सभी को सनातन धर्म की और आना और अपनाना ही पड़ेगा । कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाहक अशोक सुथार ने अपने उद्बोधन में सर्व समाज को कुटुंब प्रबोधन, उपजाऊ भूमी संवर्धन,जैविक खेती, सामाजिक समरसता के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला विहिप के क्षेत्रीय धर्म प्रसार प्रमुख कैलाश जायसवाल ने बताया की आयोजन में रेबारी समाज की 16 ढाणियों से 53 लोग उपस्थित रहे आयोजन को सफल बनाने में हिंदू संगठन के 28 कार्यकर्ता लगे हुए थे आयोजन में सर्व सनातन हिंदू समाज के 500 प्रतिनिधि पारंपरिक वेश में उपस्थित रहे । कार्यक्रम में श्यामसुंदर शर्मा ,रमेश तेली लबाना समाज के गुरु भवानी नाथ महाराज भारत माता मंदिर के आचार्यों व गुरुकुलम के छात्रो ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर यज्ञ हवन में सामूहिक आहुतियां दिलवाई इस अवसर पर विस्तारक धर्मेंद्र भाई साहब,सुभाष भट्ट ,जयप्रकाश पाठक निर्भयनाथ रावल, हीरालाल रैबारी सुरपुर, रघुनाथ रैबारी भटवाड़ा, रैबारी समाज जिला अध्यक्ष लक्ष्मण की रैबारी लिंमोड़ ,अर्जुन रेबारी खेड़ा धणी पवन रेबारी बेड़वा धणी,रमेश डोडियार विश्व हिंदू प्रखंड अध्यक्ष, रामचंद्र जी पांचाल ,परेश टेलर, भंवर जी भीवड़ी प्रकाश जी रबारी बेडवा, राज रबारी डूंगरपुर ,प्रकाश रैबारी ,मोर लबाना समाज के प्रमुख मुखिया जी व शांतिलाल जी लबाना, धनराज जी लबाना, अवराज जी लबाना, भरत लबाना,दिगपाल सिंह जी पादडी बाला भाई पादडी मिरासी समाज के बद्रीनाथ भाई के सानिध्य में खेड़ा धणी सरेड़ी धणी,भटवाड़ा भुवासा पादडी आसपुर और रामगढ़ के मिरासी ढाडी समाज के लोगो ने नारियल हवन पूर्णाहुति कर हिंदू सनातन धर्म को स्वीकार किया आयोजन के पूर्णाहुति पर सर्व सनातन हिंदू समाज ने शांति पाठ किया तत्पश्चात महाआरती कर महाभोज में जातिगत भेद भाव को मिटाकर एक संगत एक पंगत के वाक्य को चरितार्थ करते हुए सामूहिक पंगत में बैठकर सर्व सनातन हिंदू समाज ने भोजन ग्रहण किया आयोजन में आए हुए सर्व सनातन हिंदू समाज एवम संतो का आभार विहिप के आशीष पटेल ने माना आयोजन में संचालन विधा सिंह निनामा ने किया|