लूट में विफल बदमाशों ने युवक को मारी गोली,जांच में जुटी पुलिस


लूट में विफल बदमाशों ने युवक को मारी गोली,जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। बीती रात नैनी कोतवाली स्थित पुराने यमुना पुल के नीचे लूट की घटना में नाक़ामयाब स्कूटी सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी।फायरिंग करने के बाद बदमाश भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मड़कैनी, मड़ौका उपहार निवासी गंगा प्रसाद पटेल का पुत्र राकेश कुमार 28 शनिवार रात कहीं से वापस लौट रहा था। पुराने यमुना पुल के नीचे नैनी की ओर टॉयलेट करने के लिए उसने अपनी बाइक रोक दी। इस दौरान स्कूटी सवार दो युवकों ने उसे तमंचा सटा दिया और उसका पर्स और मोबाइल छीनने लगे तो उसने इसका विरोध किया। छीना झपटी के दौरान एक चार पहिया वाहन का प्रकाश देखकर बदमाश हड़बड़ा गए और राकेश के ऊपर फायरिंग कर दी। गोली राकेश के बाएं हाँथ में लग गई। घटना के बाद बदमाश वहां से भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और राकेश को इलाज के लिए देर रात सीएससी चाका ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद रविवार को उसे एसआरएन में भर्ती कराया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now