महाराज भवन कंजासा में होली मिलन समारोह में मिश्रा बंधुओ ने बांधी समा


होली मिलन मात्र रंग गुलाल नहीं बल्कि आपसी भाईचारा सौहार्द बनाए रखने का दिन-मुकेश द्विवेदी

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड जसरा के अंतर्गत कंजासा गांव के महाराज भवन में वरिष्ठ समाजसेवी व पत्रकार मुकेश द्विवेदी के आवास पर भव्य तरीके से होली मिलन समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें आए हुए सभी अतिथियों ने रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे से गले मिले।होली मिलन समारोह के दौरान अंतरराष्ट्रीय भजन गायक मिश्र बंधुओ ने श्री गणेश जी की स्तुति कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इसके पश्चात भजन कीर्तन प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया । तथा मंच पर विख्यात कवि सानू भानू ने भी अपने भजन कीर्तन प्रस्तुत की। जिससे वहां उपस्थित लोग झूम उठे तथा महिला संगीतकार मंजीता त्रिवेदी ने भी अपने गीतों के माध्यम से लोगों को अपनी और आकर्षित करने के लिए मजबूर कर दिया । कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित सभी कलाकारों एवं आए हुए अतिथियों का समाजसेवी मुकेश द्विवेदी ने अंग वस्त्र एवं देव प्रतिमा देकर सम्मानित किया । वहां उपस्थित लोगों के मध्य समाज सेवी द्विवेदी ने कहा कि यह होली मिलन का कार्यक्रम मात्र रंग गुलाल का त्यौहार नहीं है बल्कि आपसी भाईचारा सौहार्द बनाए रखने का दिन है यह त्यौहार हम लोगों के अंदर विराजमान सभी ईर्ष्या द्वेश मिटाकर प्रेम को बढ़ावा देता है।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों में बारा विधायक वाचस्पति, डॉ वीके , पांडे अपर स्वास्थ्य निदेशक उत्तर प्रदेश शासन,। मनोज पांडे उपाध्यक्ष जय श्री महाकाल सेवा ट्रस्ट ,ब्लॉक प्रमुख जसरा अजीत सिंह उर्फ पप्पू सिंह , प्रेम शंकर शुक्ल प्रमुख मेजा , देवराज पाठक अधिवक्ता हाईकोर्ट, जिला पंचायत सदस्य गण एवं प्रधान गण समाजसेवी वरिष्ठ जन तथा ग्रामीणों के साथ-साथ पत्रकार गण उपस्थित रहे ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now