लापता बाघिन टी -79 का दूसरा शावक भी मृत मिला

Support us By Sharing

लापता बाघिन टी -79 का दूसरा शावक भी मृत मिला

बौंली। सवाई माधोपुर के विश्व प्रसिद्ध शेरों की स्थली रणथंभौर टाइगर नेशनल पार्क से पिछले 25 दिनों से अचानक शावकों को अनाथ छोड़कर विशेष परिस्थिति में लापता हुई बाघिन टी- 79 के दूसरे शावक की भी मौत हो गई। शावक का शव एक पेड़ की टहनियों में फलोदी रेंज में पाया गया है। शावक का पीएम के बाद नमूनो को लेब में भेजा जा रहा है जिससे उसकी मौत की कारणो का पता लग सके। बाघिन के लापता हो जाने के बाद उनके तीन शावको को में दो की मौत हो चुकी है एवं एक को अत्यंत कमजोरी हालत में रणथंभवर के वन्य प्राणी चिकित्सालय में रखा गया है। 25 दिन पूर्व बाघिन टी के अचानक लापता हो जाने से इन तीनों शावकों के सामने पेट भरने की विशेष समस्या होगी तीनों मात्रा करीब ढाई माहके है इस कारण वह शिकार कर नहीं सकते उन्हें अपने पेट पालन के लिए अपनी मां के सहारे की जरूरत होती है उसके लापता हो जाने के बाद तीनों शावकों के सामने यह समस्या हो गई अगर वह बाहर जाते हैं तो उन्हें अन्य प्राणियों से खतरा रहता है शावको की मौत व बाघिन के लापता हो जाने के कारण क्षेत्र के वन एवं वन्यजीव प्रेमियों में बडी मायूसता छा गई है। लेकिन वन विभाग की टीम 25 दिन में भी लापता बाघिन को ढूंढ नहीं पाया है। मांसे बिछड़ने के बाद शावकों के पालन की जिम्मेदारी वन विभाग की थी उसे वह सही ढंग से नहीं निभा पाया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *