Advertisement

मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भौर अभियान जारी

मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भौर अभियान जारी

सवाई माधोपुर 8 दिसम्बर। बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति स. मा. के तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान के तहत रणथम्भोर परिक्षेत्र की फलौदी रेंज के भेह का भेरूजी वनक्षेत्र में प्लास्टिक, पॉलिथीन व अन्य प्रकार का कचरा इक्कठा कर साफ सफाई की गई, तथा कचरे को जंगल से बाहर लाकर नगर पालिका को सुपुर्द किया। साथ ही मंदिर पर आने वाले लोगो को प्लास्टिक व पॉलीथिन के दुष्परिणामो की जानकारी देकर जागरूक भी किया।
मुकेश मीणा नीमली खुर्द जिला महामंत्री भाजपा एसटी मोर्चा ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 5 वर्षों से बाघ, रणथम्भोर व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में धरातल पर निःस्वार्थ भाव के साथ काम कर रही है। जिसके तहत विभिन कार्यक्रम व अभियान चलाये जा रहे है। रणथम्भोर परिक्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य के साथ ही संस्था द्वारा पिछले 5 वर्ष से मिशन बीट प्लास्टिक अभियान के तहत हर सप्ताह एक स्थान निर्धारित कर साफ सफाई की जाती तथा लोगो को जागरूक किया जाता है इसके अतिरिक्त हर माह व समय समय पर वन क्षेत्र में स्थित मंदिरों पर कपड़े के कैरी बैग्स वितरित कर पॉलिथीन कैरी बैग्स के बहिष्कार करने की अपील की जाती है।
इस अवसर पर संस्था के सदस्य दीपक रामसिंहपुरा, विजेंद्र माधोसिंहपूरा, सोनू सैनी, राजेश सैनी, श्योराम गुर्जर, सतवीर, मोनु, मुकेश मीना जिला महामंत्री भाजपा एसटी मोर्चा सवाई माधोपुर व कपिल, दिनेश सुखवास, रूप सिंह मीना आदि मौजूद थे।


error: Content is protected !!