दुकानदारों को डस्टबीन रखने के लिए किया प्रेरित
सवाई माधोपुर 15 दिसम्बर। मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप जिला सवाई माधोपुर की ओर नीमली खुर्द स्थित सीता माता वन क्षेत्र में प्रत्येक रविवार को चल रहे से मिशन प्लास्टिक पॉलिथीन अभियान 5वें रविवार को भी जारी रहा।
इस अवसर पर संगठन मंत्री रामबाबू कुमावत ने बताया कि सीतामाता वन क्षेत्र के गेट से लेकर सीढियो तक करीब 2.30 घंटे मिशन चलाकर प्लास्टिक की बोतले पॉलिथीन, खाघ सामाग्री के रैपर सहित करीब 70 किलो से भी अधिक मात्रा में कचरा एकत्रित कर वन क्षेत्र से बाहर लाकर नष्ट किया गया। साथ ही सीता माता विकास समिति के अध्यक्ष भैरूलाल मीणा से मंदिर परिसर, प्रसाद सामाग्री दुकानों पर डस्टबीन रखवाने के लिए निवेदन किया। साथ ही दुकानदारो को कपडे के कैरी बैग रखने और कचरे को नियमित यथास्थान पर नष्ट करने के लिए निवेदन किया।
गौरतलब है कि ग्रुप के माध्यम से निरूस्वार्थ भाव से पिछले कई वर्षों से वन क्षेत्रो, मोक्षधामो, सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों में मिशन प्लास्टिक पॉलिथीन अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। इस दौरान सचिव राजेश सैनी, सीता माता विकास समिति मीडिया प्रभारी मुकेश मीणा, जीतराम मीणा टोंक, कमलेश मीणा सहित कई ग्रामवासी पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।