पंच बंधु सेवा संस्थान का मिशन विद्यादान सबसे श्रेष्ठ दान -प्रबंधक संदीप सिंह

Support us By Sharing

पंच बंधु सेवा संस्थान का मिशन विद्यादान सबसे श्रेष्ठ दान -प्रबंधक संदीप सिंह

प्रयागराज।दूरदराज क्षेत्रों में रह रहें छात्र – छात्राओं के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए शिक्षा बहुत जरुरी है इस सोच के साथ पंचबन्धु सेवा संस्थान द्वारा विद्यादान महादान की सोच लेकर जरुरतमंदो तक शिक्षा पहुंचाने की सार्थक मुहिम अच्छी शिक्षा के साथ – साथ बेहतर शिक्षा का भविष्य के साथ PBSS ने देश भर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व पारिवारिक संकट से जूझ रहे विद्यार्थियों को शिक्षा जारी रखने के उद्देश्य से मामूली कीमत पर एप और पोर्टल लांच कर यह योजना शुरू की है।
भारत में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है और इसी समस्या को दूर करने के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 जुलाई 2015 को स्किल इंडिया मिशन की शुरुआत की गई थी। मिशन का उद्देश्य भारत के बेरोजगार लोगों को स्किल डेवलपमेन्ट ट्रेनिंग देकर कौशल विकास को बढ़ावा देना और रोजगार उपलब्ध कराना है और रोजगार देने के साथ ही उन्हें इस काबिल बनाना है कि वह खुद भी दूसरों के लिए रोजगार उत्पन्न कर सकें।पंचबन्धु सेवा संस्थान के प्रबंधक संदीप सिंह ने कहा कि हमनें लाखों वंचित छात्रों को तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए NSDC के साथ साझेदारी की है। हमें उम्मीद है कि छात्रों को प्रशिक्षण से अपने कैरियर और अजीविका में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। उन्होने यह कहां कि जो भी लोग अपने प्राइवेट संस्थान को सरकार द्वारा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC नेशनल स्किल डेवलपमेन्ट कॉरपोरेशन) से मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग सेंटर बनकर अपने संस्थान पर पढ़ रहे बच्चों को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट दे सकते हैं। इस कोर्स को करके विद्यार्थी अपने स्किल को बढ़ा सकते हैं इन कोर्स को करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट भी मिलता है जिसे आप किसी भी कंपनी में जॉब लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
भारत सरकार और NSDC की ओर से चलाये जा रहे कम्प्यूटर कोर्स में आप अपना (स्टूडेंट्स) या अभिवावकगण अपने बच्चों का या परिचित लोगों को देश के किसी भी राज्य में रहकर अपना अमूल्य वक्त निकाल कर खुद व खुद कम्प्यूटर या मोबाइल में कभी भी और कहीं भी शिक्षण में मदद लेने के लिए एप और पोर्टल पर ही आधुनिक एवं एडवांस टेक्नोलॉजी वीडियो लेक्चर के माध्यम से किसी समय सभी तरह के कम्प्यूटर कोर्स प्राप्त कर सकते हैं। एक क्लिक पर पाए अलग तरीके से 100% विजुअल डिजिटल एजुकेशन रटने वाली पढ़ाई के बजाय करके सीखने का प्रशिक्षण। इच्छुक स्टूडेंट्स NSDC का कोर्स करना चाहते हैं तो अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पंचबन्धु सेवा संस्थान में सम्पर्क करें। प्रबंधक – संदीप सिंह, मो न – 9839855044
नोट- यह ऑफर सिर्फ 15 अगस्त 2023 तक ही मान्य है। प्रत्येक स्टूडेंड्स को मात्र 5/- प्रतिदिन के हिसाब से फीस देना होगा। यानी 3 Months कोर्स के लिए 450/= रुपये, 6 Months के लिए 900/= रुपये, 12 Months (1 Year) कोर्स के लिए 1800/= रुपये। NSDC और ISHTPANCHBANDHU दोनों सर्टिफिकेशन एक साथ पायें वो भी उसी शुल्क मे। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए PBSS के शिक्षा अभियान में आपका सहयोग बच्चों के भविष्य की नींव मजबूत करेगा…
नोट – प्रत्येक बच्चों को इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स निःशुल्क और दिव्यांगों व विधवा महिलाओं के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्सेस।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *