मिशन हम भारत के ब्राह्मण, क्षत्रीय व वैश्य समाज


आरक्षित 59 सीटो पर दो सदस्यों के निर्वाचन की मांग को लेकर SDM बस्सी दिया ज्ञापन

बस्सी-विधानसभा क्षेत्र बस्सी के विप्रबन्धुवो, क्षत्रीय व वैश्य समाज के लोगों ने माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी बस्सी को ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में राजस्थान विधानसभा की 59 आरक्षित सीटो पर दो सदस्यों ( एक आरक्षित वर्ग से, एक सामान्य वर्ग से ) के निर्वाचन की पुरानी व्यवस्था को पुनः बहाल करने की मांग की गई है ।

इस अवसर पर मिशन हम भारत के ब्राह्मण वैश्य राजपूत के राष्ट्रीय संयोजक श्री योगेश्वर नारायण शर्मा , मिशन के मीडिया प्रभारी आरके भारती तहसील ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दामोदर जोशी मोहनपुरा, श्री हरमुख राय शर्मा कल्याणपुरा, श्री शिव प्रकाश जी, राम बाबू जी कानोता , श्री कैलाश जी जोशी अध्यक्ष नईनाथ धाम धर्मशाला, श्री सियाराम भारद्वाज बांसखोह, श्री नवल व्यास कानोता, श्री बृजमोहन बंदावला बस्सी, सुरेन्द्र सिंह अचलपुरा, रामजी लाल वकील कालूवास, फुलचंद चौडीकोठी, एडवोकेट राजेश शर्मा , कमलेश शर्मा, गिरिराज दाधिच देवगांव श्री कैलाश पटेल बांसखोह सहित सैकड़ो विप्रबन्धु उपस्थित रहें ।

P. D. Sharma


यह भी पढ़ें :  अवैध बजरी खनन व परिवहन का फरार आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now