मित्र भारत समाज संस्थान ने मोहनस्वरूप पाराशर को किया सम्मानित


मित्र भारत समाज संस्थान ने मोहनस्वरूप पाराशर को किया सम्मानित

डीग : श्री मित्र भारत समाज संस्थान भरतपुर स्वर्गीय भगबत कटारा की स्मृति मे अशीम कृपा मैरिज होम भरतपुर मे अशाय महिलाओ को कम्बल बितरण मुख्य अतिथि जवाहर सिंह बेडम राज्यमंत्री राजस्थान सरकार द्बारा किया गया इस अबसर पर मामाशाह समाजसेवी मोहन स्वरूप पराशर जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा को सस्था के जिला अध्यक्ष कुलदीप कटारा द्बारा उन्हे माला एवं शोल उढाकर डा. अशोक सोगरवाल श्यामसिंह गुर्जर रतन सिंह गुर्जर पहाडी मुकेश राजपूत चंद्रवान चंद कवि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कवि श्याम सिंह जघीना ने किया.


यह भी पढ़ें :  अग्रसेन महोत्सव पर फव्वारा चौक पर अल्पाहार कराया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now