नदबई में भारत बंद का मिला जुला असर, एसडीएम को दिया ज्ञापन


भारत बंद के आहृवान पर मुख्य बाजार में जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात

नदबई, 21 अगस्त।सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद का नदबई मुख्य बाजार में मिला जुला असर रहा। भीम आर्मी, जाटव समाज व बसपा पार्टी की ओर से रेलवे स्टेशन से अंबेडकर पॉर्क तक जुलूस निकाला। बाद में जाटव समाज अध्यक्ष भरतलाल बिहारिया व भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष सुमित अंबेश के नेतृत्व में ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधीमंडल ने दस सूत्रीय मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के बाद मुख्य बाजार में दोपहर करीब 12 बजे के बाद दुकान खुलने लगी। बंद दौरान शांति व्यवस्था के लिए मुख्य बाजार में जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात रहा। जबकि, एडीशनल एसपी रामकल्याण मीणा, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉँ वीरेन्द्र सिंह मीणा, एसडीएम गंगाधर मीणा, पुलिस सीओ पूनम भरगढ़, थाना प्रभारी दौलत साहू, तहसीलदार कैलाश गौतम भी निर्धारित प्वाइंट पर मौजूद रहते हुए बंद की पल-पल खबर लेते नजर आए।


यह भी पढ़ें :  सवा लाख पार्थिव शिवलिंग महोत्सव में भक्तों ने बनाए 21 हजार पार्थिव शिवलिंग, किया जलाभिषेक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now