एमजेएफ लायन संजय भंडारी का किया स्वागत


भीलवाडा।लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व बहुप्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लायन संजय भंडारी का बुधवार को अल्पप्रवास के दौरान भीलवाड़ा में आगमन पर स्थानीय लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा लायन भंडारी का माला, साफा, शॉल, ओढ़ाकर भव्य स्वागत-सम्मान किया गया। तत्पश्चात लायंस क्लब के लायन केएल गेहलोत्रा ने स्थानीय क्लबों द्वारा हो रहे सेवा कार्यों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान पूर्व बहुप्रांतीय अध्यक्ष भंडारी ने स्थानीय क्लब द्वारा वर्तमान में की जा रही सामाजिक उत्कृष्ट सेवाओं एवं जीवदया के कार्यों की विशेष सराहना की। कार्यकम के दौरान पूर्व बहुप्रांतीय अध्यक्ष भंडारी के साथ आगंतुक लायंस क्लब के प्रांतीय सभापति लायन राजेन्द्र सनाढ्य, पूर्व प्रांतीय कैबिनेट सचिव लायन जितेंद्र सिसोदिया व लायन श्याम नागोरी का भी स्वागत-सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान विनोद जैन, सुभाष दुधानी, रामकुमार जागेटिया, पवन अग्रवाल व अशोक जैन सहित कई लायन साथीगण मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  The best way to predict the future is to create it
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now