विधायक अबरार ने किया खिरनी नगर पालिका का उद्घाटन


विधायक अबरार ने किया खिरनी नगर पालिका का उद्घाटन
28 सीसी सड़कों सहित 50 करोड़ के विकास कार्य का किया शिलान्यास

सवाई माधोपुर 8 अगस्त। जिले के खिरनी में चामुण्डा माता मंदिर परिसर में नगरपालिका की ओर से खिरनी महोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सवाई माधोपुर विधायक व मुख्यमंत्री सलाहकार दानिश अबरार थे। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख सवाई माधोपुर सुदामा देवी व डिग्गी प्रसाद मीणा, मुरलीराम गुर्जर, सवाई माधोपुर नगर सभापति राजबाई बैरवा, नगरपालिका चेयरमेन कमलेश जोशी, मलारना डूंगर प्रधान देवपाल मीणा, सवाई माधोपुर प्रधान निरमा मीना व मुकेश मीणा, राजेंद्र ड़ोई, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धर्म सिंह मीना व मलारना डूंगर पंचायत समिति के अन्तर्गत आने सभी पंचायतों के सभी सरपंच रहे। अध्यक्षता खिरनी नगर पालिका के चेयरमेन रूप सिंह डोई ने की।
इस दौरान समारोह में उपस्थित कस्बेवासियों को सम्बोधित करते विधायक दानिश अबरार ने कहा कि ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पर सीएम अशोक गहलोत ने मोहर लगाते हुए खिरनी को नगरपालिका का दर्जा दिया। जिससे अब खिरनी में विकास के नए आयाम स्थापित होगें। उन्होने कहा कि खिरनी के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देगें। साथ ही उन्होने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। इससे पूर्व उन्होंने नवगठित नगरपालिका का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने खिरनी में 3 करोड की लागत से बनने वाली 28 सीसी सड़कों सहित 50 करोड़ के विकास कार्य का शिलान्यास किया। देर रात तक चले समारोह में राजस्थानी कलाकार हनुमान गुर्जर, सीताराम बागडोली एण्ड पार्टी, विष्णु मीणा एवं लाली गुर्जर एण्ड पार्टी ने मां चामुण्डा के भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इसी प्रकार से बुधराज गुर्जर एवं शालू गुर्जर नागोरी पार्टी, न्यू मेवाड़ी पार्टी भीलवाडा की पार्टियों ने भगवान के भजनों के साथ में मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों के स्वागत सम्मान में प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर कस्बे सहित आसपास के पुरा, जोलंदा, महेश्वरा, मोतीपुरा, हरसोता, हरसोती, मेदपुरा, चांदनहोली शहीद आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now