विधायक अबरार ने ग्रामीण क्षेत्र में किया सड़कों का लोकार्पण
सवाई माधोपुर 15 जून। स्थानीय विधायक दानिश अबरार ने विधानसभा क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों का दौरा कर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने हाल ही में बनकर तैयार हुई सड़कों का लोकार्पण कर आमजन को समर्पित की।
विधायक सूत्रों के अनुसार विधायक दानिश अबरार ने विधानसभा क्षेत्र के गांव सुनारी, मऊ, खाटकला, पढ़ाना, पाडली, खवा, खांडोज व छारोदा गांव पहुंचकर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने सुनारी में जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों का लोकार्पण किया, इसी प्रकार धर्मराज के मकान से तेजराम मीणा की ओर सीसी सड़क, हताई से मेन रोड व डाबर तलाई की ओर सीसी सड़क का लोकार्पण किया साथ ही पुरानी जीएसएस से जोला के रास्ते की ओर सीसी सड़क मऊ से मंदिर तक सीसी सड़क का शिलान्यास किया। खाटकला में संपर्क सड़क खाटकला का शिलान्यास और नव क्रमोन्नत राउमावि और हीरामन बाबा के मंदिर से सुरज्ञान के मकान तक सीसी सड़क का उद्घाटन किया, पढ़ाना गांव में श्याम लाल मीणा के खेत से मुकेश मीणा के मकान की ओर सीसी सड़क, गोपाल मंदिर से केसरा के मकान की ओर सीसी सड़क, रोशन खान के मकान से जमना लाल मीणा के मकान की ओर सीसी सड़क का लोकार्पण किया। पाडली गांव में आधुनिक प्याऊ और संपर्क सड़क का लोकार्पण, खवा व खांडोज गांव में जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों का व सीसी सड़क का लोकार्पण किया। छारोदा गांव में संपर्क सड़क, रमेश के मकान से बाबू सरपंच के मकान तक, विलास के मकान से सुरेश के मकान तक, पूसेदा में प्याऊ व जेजेएम योजना के तहत हुए कार्यों का शिलान्यास किया। इसी प्रकार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 38 व 39 में सीसी सड़क पेचवर्क, नाली निर्माण आदि कार्यों का लोकार्पण कर आमजनता को समर्पित किए।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.