विधायक अबरार ने रणथंभौर दुर्ग मार्ग का किया निरीक्षण
सवाई माधोपुर 25 अगस्त। भाद्रपद की चतुर्थी को रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेशजी के मंदिर परिसर में लगने वाले लक्खी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए विधायक दानिश अबरार ने शुक्रवार को रणथंभौर मार्ग का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त मार्ग पर पेचवर्क करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार गणेशजी मेले की तैयारियों को देखते हुए विधायक अबरार दोपहर बाद पार्टी कार्यकर्ताओं व विभागीय अधिकारियों के साथ गणेशधाम पहुंचे। उन्होंने गणेशधाम से लेकर रणथंभौर दुर्ग तक करीब 7 किमी लंबे मार्ग का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान बारिश में मार्ग क्षतिग्रस्त होने से कई जगह गड्डे व गिट्टी बिखरी पडी थी। इससे मेले में पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए उन्होंने साथ में मौजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मेले से पूर्व गणेशधाम से रणथंभौर दुर्ग तक क्षतिग्रस्त मार्ग में पेचवर्क करने के निर्देश दिए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।